कारगिल विजय दिवस: मशहूर शायरों के इन 10 शेरों से दें शुभकामनाएँ

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 26, 2018 07:04 AM2018-07-26T07:04:30+5:302018-07-26T07:04:30+5:30

र kargil vijay diwas 2018 wishes, Quotes, Images shayari in Hindi: कारगिल युद्ध में 527 सैनिक शहीद हुए थे। चार भारतीय जवानों को युद्ध में वीरता दिखाने के लिए परमवीर चक्र दिया गया था। 

kargil vijay diwas 2018 wishes, Images, Photos, whatsapp Images, Quotes, shayari in Hindi | कारगिल विजय दिवस: मशहूर शायरों के इन 10 शेरों से दें शुभकामनाएँ

kargil vijay diwas 2018 wishes, Quotes, Images shayari in Hindi

पाकिस्तान के साथ हुए कारगिल युद्ध में आज (26 जुलाई) को ही भारत को विजय मिली थी। भारत ने चौथी बार पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध जीता। दोनों पड़ोसी देश 1948, 1965 और 1971 में आपस में युद्ध कर चुके हैं। पाकिस्तान को हर युद्ध में हार का सामना करना पड़ा है लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आता। कारगिल युद्ध में 527 सैनिक शहीद हुए थे। चार भारतीय जवानों को युद्ध में वीरता दिखाने के लिए परमवीर चक्र दिया गया था। वहीं पाकिस्तान के 357 से 453 लोगों की जान चली गयी थी। इस युद्ध में भारत को दो इंडियन फाइटर जेट भी नष्ट हो गये थे। कारगिल विजय दिवस पर लोकमत न्यूज पेश कर रहा है मशहूर शायरों के देशभक्ति से लबरेज शेर-

1- दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त 
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी 
- लाल चन्द फ़लक


2- लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है 
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी
- फिराक़ गोरखपुरी


3- वतन की ख़ाक ज़रा एड़ियाँ रगड़ने दे 
मुझे यक़ीन है पानी यहीं से निकलेगा 
- अज्ञात


4- तीर खाने की हवस है तो जिगर पैदा कर
सरफ़रोशी की तमन्ना है तो सर पैदा कर
-अमीर मीनाई


5- जलाने वाले जलाते ही हैं चराग़ आख़िर
ये क्या कहा कि हवा तेज़ है ज़माने की
-जमील मज़हरी


6- जिंदगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज है
ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है


7- हम ख़ून की क़िस्तें तो कई दे चुके लेकिन
ऐ ख़ाक-ए-वतन क़र्ज़ अदा क्यूँ नहीं होता
- वाली आसी


8- सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ु-ए-कातिल में है
- राम प्रसाद बिस्मिल


9- न इंतिज़ार करो इन का ऐ अज़ा-दारो 
शहीद जाते हैं जन्नत को घर नहीं आते 
- साबिर ज़फ़र


10- तेरे शहीद को दूल्हा बना हुआ देखा
रवाँ जनाज़े के पीछे बरात कितनी है
- बेख़ुद देहलवी

 भारत और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें

English summary :
Kargil Vijay Diwas 2018: Kargil Day or Kargil Vijay Diwas war that lasted about two months was fought mainly in the Kargil sector of Jammu and Kashmir. Check Kargil Vijay Diwas 2017 Date, Quotes, Images, Photos, Wallpaper, Status, shayari in Hindi.


Web Title: kargil vijay diwas 2018 wishes, Images, Photos, whatsapp Images, Quotes, shayari in Hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे