हमने बच्चों के हाथों में कलम और कम्प्यूटर दिए, वे दे रहे हैं बंदूक और नफरत, जामिया गोलीबारी पर बोले सीएम केजरीवाल

By भाषा | Updated: January 31, 2020 17:20 IST2020-01-31T17:20:07+5:302020-01-31T17:20:07+5:30

दिल्ली सरकार के एक स्कूल के छात्र के आईटी-प्रौद्योगिकी सम्मेलन को संबोधित करने वाले वीडियो को ट्वीट करते हुए केजरीवाल ने हिंदी में कहा, ‘‘हमने बच्चों के हाथों में कलम और कम्प्यूटर दिए हैं और आंखों में उद्यमशीलता के सपने। वे दे रहे हैं बंदूक और नफरत।’’

We gave pens and computers in the hands of children, they are giving guns and hatred, CM Kejriwal said on Jamia firing | हमने बच्चों के हाथों में कलम और कम्प्यूटर दिए, वे दे रहे हैं बंदूक और नफरत, जामिया गोलीबारी पर बोले सीएम केजरीवाल

भगवा पार्टी ‘‘दंगा जैसी’’ स्थिति पैदा करना चाहती है।

Highlightsउन्होंने कहा, ‘‘आप अपने बच्चों को क्या देना चाहते हैं? आठ फरवरी को बताइयेगा।’’ शख्स ने पिस्तौल से संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के एक समूह पर गोली चला दी।

जामिया नगर में गोली चलने की घटना पर भाजपा पर तीखा हमला करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार ने बच्चों को कम्प्यूटर और कलम दिए जबकि ‘‘वे उन्हें दे रहे हैं बंदूक और नफरत।’’

दिल्ली सरकार के एक स्कूल के छात्र के आईटी-प्रौद्योगिकी सम्मेलन को संबोधित करने वाले वीडियो को ट्वीट करते हुए केजरीवाल ने हिंदी में कहा, ‘‘हमने बच्चों के हाथों में कलम और कम्प्यूटर दिए हैं और आंखों में उद्यमशीलता के सपने। वे दे रहे हैं बंदूक और नफरत।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप अपने बच्चों को क्या देना चाहते हैं? आठ फरवरी को बताइयेगा।’’ जामिया नगर में बृहस्पतिवार को तब तनाव व्याप्त हो गया जब एक शख्स ने पिस्तौल से संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के एक समूह पर गोली चला दी जिसमें एक छात्र घायल हो गया।

इससे पहले वह पिस्तौल लहराता हुआ आया और चिल्लाकर कहा ‘‘यह लो आजादी।’’ बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आप ने इस घटना के पीछे भाजपा की साजिश बताई। उसने कहा कि भगवा पार्टी ‘‘दंगा जैसी’’ स्थिति पैदा करना चाहती है और आठ फरवरी के विधानसभा चुनाव को स्थगित कराना चाहती क्योंकि उसे हार का आभास हो गया है। 

Web Title: We gave pens and computers in the hands of children, they are giving guns and hatred, CM Kejriwal said on Jamia firing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे