लाइव न्यूज़ :

Waqf Bill Amendment: 'अलविदा जुम्मा के दौरान मुसलमान बांधे काली पट्टी', ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ ने की अपील

By अंजली चौहान | Updated: March 28, 2025 10:30 IST

Waqf Bill Amendment: एआईएमपीएलबी ने मुसलमानों से विधेयक का विरोध करने और जुमातुल विदा (अलविदा जुम्मा) पर मौन, शांतिपूर्ण विरोध के रूप में काली पट्टी पहनने का आग्रह किया।

Open in App

Waqf Bill Amendment:रमजान के खत्म होने का प्रतीक अलविदा जुम्मा के दिन  ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने मुसलमानों से  काली पट्टी बांध कर नमाज पढ़ने का आग्रह किया है। वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध के रूप में सभी मुसलमानों से ऐसा करने के लिए कहा गया है। 

एआईएमपीएलबी के महासचिव मौलाना मोहम्मद फजलुर रहीम मुजद्दिदी ने बोर्ड के ‘एक्स’ हैंडल पर एक वीडियो अपील जारी की, जिसमें उन्होंने यह आग्रह किया। उन्होंने कहा, “वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ एआईएमपीएलबी का प्रदर्शन जारी है। इस संदर्भ में, जुमा तुल ​​विदा (रमजान का आखिरी शुक्रवार) के अवसर पर अपना विरोध दर्ज कराएं।” 

एआईएमपीएलबी का यह बयान संसद की संयुक्त समिति द्वारा वक्फ (संशोधन) विधेयक पर अपनी रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद आया है। हालांकि अभी तक इसे सूचीबद्ध नहीं किया गया है, लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि प्रस्तावित विधेयक को मौजूदा बजट सत्र के दौरान संसद में पारित होने के लिए पेश किया जा सकता है। 

विधेयक पर 31 सदस्यीय समिति ने कई बैठकों और चर्चाओं के बाद प्रस्तावित कई संशोधन सुझाए, जबकि विपक्षी सदस्यों ने रिपोर्ट से असहमति जताई। यह रिपोर्ट 30 जनवरी को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंपी गई थी।

AIMPLB के अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने सोशल मीडिया पर अपील की कि इस हैशटैग का बार-बार इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने लोगों से यह भी अनुरोध किया है कि वे अपनी तस्वीरें इस कैप्शन के साथ अपलोड करें: इस जुम्मा तुल ​​विदा पर हम विरोध करें। 

AIMPLB ने पहले वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन की घोषणा की थी, जिसमें विरोध के पहले चरण के तहत 26 और 29 मार्च को पटना और विजयवाड़ा में राज्य विधानसभाओं के सामने बड़े पैमाने पर धरना देने की योजना बनाई गई थी।

इसके अलावा, हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, मलेरकोटला (पंजाब) और रांची में बड़ी रैलियां आयोजित करने की योजना है, AIMPLB ने एक बयान में कहा था, जो संसद की संयुक्त समिति द्वारा वक्फ (संशोधन) विधेयक पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद आया है।

ऐसी अटकलें हैं कि इसे चल रहे बजट सत्र के दौरान संसद में पारित करने के लिए लाया जा सकता है। सोशल मीडिया पर अन्य पोस्ट में चेतावनी दी गई है कि यदि विधेयक पारित हो जाता है, तो देश के मुसलमानों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। दरगाह, मस्जिद, मदरसे और अनाथालय जैसे सभी सामुदायिक और धार्मिक संगठन प्रभावित होंगे।

टॅग्स :मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्डरमजानमुस्लिम लॉ बोर्डइस्लामभारतमोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई