लाइव न्यूज़ :

Waqf Amendment Act: देश में लागू हो गया नया वक्फ कानून 2025, राष्ट्रपति मुर्मू ने दी मंजूरी; काम नहीं आया विपक्ष का दांव-पेंच

By अंजली चौहान | Updated: April 6, 2025 07:38 IST

Waqf Amendment Act: विधेयक का उद्देश्य पिछले अधिनियम की कमियों को दूर करना और वक्फ बोर्डों की दक्षता बढ़ाना, पंजीकरण प्रक्रिया में सुधार करना और वक्फ रिकॉर्ड के प्रबंधन में प्रौद्योगिकी की भूमिका बढ़ाना है।

Open in App

Waqf Amendment Act: केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किए वक्फ संशोधन बिल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपनी मंजूरी दे दी है। दोनों सदनों में इस बिल को पास किया गया था जिसके बाद राष्ट्रपति की मंजूरी लेना जरूरी था। शनिवार को जारी कानून मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने दोनों विधेयकों को अपनी मंजूरी दे दी है।

राज्यसभा ने शुक्रवार को विधेयक को 128 मतों के साथ पारित कर दिया, जबकि 95 मतों के विरोध में, जबकि लोकसभा ने लंबी बहस के बाद विधेयक को मंजूरी दे दी, जिसमें 288 सदस्यों ने इसके पक्ष में और 232 ने इसके विरोध में मतदान किया।

संसद ने वक्फ संशोधन विधेयक पास

गौरतलब है कि संसद ने मैराथन और गरमागरम बहस के बाद शुक्रवार (4 अप्रैल) की सुबह वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पारित कर दिया। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, "हां में 128 और नहीं में 95, अनुपस्थित शून्य। विधेयक पारित हो गया है।'' मुस्लिम वक्फ (निरसन) विधेयक, 2024' भी संसद में पारित हो गया है। विधेयक पारित करने के लिए सदन आधी रात के बाद भी बैठा रहा।

पीएम मोदी ने इसे एक महत्वपूर्ण क्षण बताया

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 का पारित होना एक “महत्वपूर्ण क्षण” है और इससे हाशिए पर पड़े लोगों को मदद मिलेगी, जिन्हें “आवाज और अवसर दोनों से वंचित रखा गया है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "संसद के दोनों सदनों द्वारा वक्फ (संशोधन) विधेयक और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक का पारित होना सामाजिक-आर्थिक न्याय, पारदर्शिता और समावेशी विकास की हमारी सामूहिक खोज में एक महत्वपूर्ण क्षण है। इससे विशेष रूप से उन लोगों को मदद मिलेगी जो लंबे समय से हाशिये पर हैं, जिससे उन्हें आवाज़ और अवसर दोनों से वंचित रखा गया है।" 

वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पारित किया गया, जिसका उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में सुधार, वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन से संबंधित हितधारकों के सशक्तिकरण, सर्वेक्षण, पंजीकरण और मामले के निपटान की प्रक्रिया में दक्षता में सुधार और वक्फ संपत्तियों के विकास पर ध्यान केंद्रित करना है। 

जबकि मुख्य उद्देश्य वक्फ संपत्तियों का प्रबंधन करना है, इसका उद्देश्य बेहतर शासन के लिए आधुनिक और वैज्ञानिक तरीकों को लागू करना है। 

1923 का मुसलमान वक्फ अधिनियम भी निरस्त कर दिया गया। पिछले साल अगस्त में पहली बार पेश किए गए इस विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति की सिफारिशों के बाद संशोधित किया गया था। यह 1995 के मूल वक्फ अधिनियम में संशोधन करता है, जिसका उद्देश्य पूरे भारत में वक्फ संपत्तियों के प्रशासन को सुव्यवस्थित करना है।

टॅग्स :द्रौपदी मुर्मूमुस्लिम लॉ बोर्डभारतमोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील