लाइव न्यूज़ :

VIDEO: दिल्ली में 2 बहन छवि और भव्या जैन ने कैंसर से पीड़ित पूर्व डीएसपी पर किया हमला, भागते समय स्कूटर को कार से घसीटते हुए नोएडा ले गईं, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 4, 2024 09:47 IST

पूर्वी दिल्ली के वसुंधरा एन्क्लेव इलाके में हॉर्न बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद दो बहनों ने उत्तर प्रदेश के एक पूर्व पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के घर में घुसकर उन पर और उनके परिवार पर कथित तौर पर चाकू से हमला कर दिया।

Open in App
ठळक मुद्देहमलावरों ने तीन महिलाओं को काटा, पीटा और चाकू मारने का प्रयास किया।एक दिन पहले दोनों बहनों से कार का हॉर्न न बजाने का अनुरोध किया था।हमले में अशोक शर्मा को मामूली चोट आई है।

नई दिल्लीः दिल्ली की घटना ने झकझोर दिया है। दिल दहला देने वाली घटना पूर्वी दिल्ली के अनेकांत अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्क्लेव में हॉर्न बजाने के विवाद में दो बहनों ने उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व डीएसपी पर हमला कर दिया। बहनों ने कथित तौर पर बुजुर्ग व्यक्ति सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी अशोक शर्मा पर मिट्टी के दीयों और फूलों के बर्तनों से हमला किया, जिससे वह घायल हो गए। शर्मा जो एक कैंसर रोगी भी हैं, को पुलिस ने एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया और बाद में रात को छुट्टी दे दी गई। अगले दिन उन्हीं बहनों ने कथित तौर पर शर्मा के परिवार के सदस्यों पर हमला किया, जिसमें उनकी पत्नी शांति शर्मा और बेटियां रीना और प्रतिभा भी शामिल थीं, जब वे अपने अपार्टमेंट के बाहर खड़े थे। कथित तौर पर हमलावरों ने तीन महिलाओं को काटा, पीटा और चाकू मारने का प्रयास किया।

पूर्वी दिल्ली के वसुंधरा एन्क्लेव इलाके में हॉर्न बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद दो बहनों ने उत्तर प्रदेश के एक पूर्व पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के घर में घुसकर उन पर और उनके परिवार पर कथित तौर पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार रात को हुई, जब कैंसर के मरीज पूर्व डीएसपी अशोक शर्मा ने एक दिन पहले दोनों बहनों से कार का हॉर्न न बजाने का अनुरोध किया था। उन्होंने बताया कि इस हमले में अशोक शर्मा को मामूली चोट आई है।

अधिकारी ने बताया कि दोनों बहनें छवि जैन (21) और भव्या जैन (23) अनेकांत अपार्टमेंट में रहती हैं और इसी सोसायटी में पूर्व डीएसपी शर्मा भी रहते हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘ऐसा आरोप है कि दोनों बहनें शनिवार को शर्मा के घर में जबरन घुस आईं और चाकू लेकर उन पर और उनके परिवार पर हमला कर दिया।

इस दौरान हंगामा हुआ और पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए। कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन इस हमले के कारण उन्हें भी हल्की चोट पहुंची।’’ पुलिस ने बताया कि इस हमले के बाद दोनों बहनों ने अपने वाहन से भागने की कोशिश की और कथित तौर पर एक स्कूटर सवार को टक्कर मार दी।

उसने बताया कि आरोपी बहनें स्कूटर सवार को कथित तौर पर कुछ मीटर तक घसीटते हुए ले गईं और इस दौरान एक पुलिसकर्मी को भी घायल कर दिया। अधिकारी के अनुसार, ‘‘मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बहनों का पीछा किया और उन्हें नोएडा से पकड़ लिया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।’’

पुलिस के मुताबिक, पूर्व डीएसपी शर्मा, उनकी बेटी रीना, हेड कांस्टेबल सुनील और स्कूटर सवार जोगिंदर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर दोनों बहनों के खिलाफ न्यू अशोक नगर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अधिकारी ने बताया कि दोनों बहनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109(2) (हत्या का प्रयास), 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 126(2) (गलत तरीके से रोकना), 221 (लोक सेवक के सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में बाधा डालना) और 132 (लोक सेवक पर हमला करना या आपराधिक बल प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि दोनों बहनें झगड़ालू मिजाज की हैं और उन्होंने कुछ महीने पहले एक विवाद के चलते कथित तौर पर एक सुरक्षा गार्ड को बंधक बना लिया था। सूत्रों के अनुसार, दोनों बहनों के खिलाफ इससे पहले सितंबर में एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट की कार्यवाही जारी है। पुलिस ने बताया कि कल्याणपुरी के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के नेतृत्व में दोनों बहनों के खिलाफ दर्ज मामलों की जांच जारी है। 

टॅग्स :दिल्ली पुलिसउत्तर प्रदेशगाजियाबाद
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई