उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में रविवार (28 जनवरी) को घने कोहरे की वजह पुलिस वैन अनियंत्रित होकर तालाब में गिरने से दो पुलिसकर्मियों समेत सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक पुलिस की टीम बरेली से एक लड़की को बरामद करके वापस आ रही थी। पुलिस वैन में इस वक्त लड़की के कुछ परिजन भी सवार थे। कोहरे की वजह से पुलिस वैन अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी थी।
पुलिस ने बताया कि अलीगढ़ के जवां थाना इलाके में रहने वाली नाबालिग लड़की ने 25 जनवरी को इंटरकास्ट मैरिज की थी और लड़के के संग भाग गई थी। लड़की के परिजनों ने केस दर्ज कराया था। इन्ही को पकड़ कर पुलिस बरेली से वापस लेकर आ रही थी।
पुलिस वैन में एसआई प्रदीप शर्मा, कॉन्स्टेबल देवेंद्र कुमार, लड़का- लड़की और इन दोनों के दो रिश्तेदार और एक ड्राइवर मौजूद था।