उत्तर प्रदेश के कासगंज में गणतंत्र दिवस पर भड़की हिंसा के बाद अब हालात धीरे-धीरे काबू में आ रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने कहा है कि इस हिंसा में एक युवक की को बेहद शर्मनाक घटना बताया है। राम नाईक ने कहा कि कासगंज में हुआ वह किसी को शोभा नहीं देता है। सरकार को ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
राज्यपाल राम नाईक ने महाराणा प्रताप की परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर सोमवार 29 जनवरी को लखनऊ के हुसैनगंज चौराहे पर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने पहुंचे थे। यहीं उन्होंने मीडिया से बात-चीत के दौरान कासगंज पर बयान दिया। उन्होंने साफ-साफ कहा कि कासगंज में जो हुआ वह हम सभी के लिए शर्म की बात है। सरकार को अब ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे इस तरह की घटना पर रोक लगाया जा सके। उन्होंने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि मैं आशा करता हूं कि योगी सरकार इसपर एक्शन लेगी और इस तरह की घटना प्रदेश में दोबार नहीं होगी।