ठळक मुद्दे सीतापुर में जहरीली गैस रिसाव के चलते सात लोगों के मरने की खबर है। गैस रिसाव की सूचना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया।
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में जहरीली गैस रिसाव के चलते सात लोगों के मरने की खबर है। मरने वालों में 2 पुरुष, 2 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बिसवां कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को दरी की फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव हो गया। जिसके बाद फैक्ट्री में मौजूद 7 लोगों की मौत हो गई। गैस रिसाव की सूचना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। फिलहाल, रिसाव के कारण का पता नहीं चल पाया है।