उत्तर प्रदेश में मंगलवार की रात विधायक के बेटे ने टोल पर मारपीट की। इस घटना के बाद विधायक पूरन प्रकाश ने बेटे का बचाव करते हुए कहा है कि न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि इसमें टोल पर काम करने वाले लोगों की ही गलती है। जब उन्हें पता था कि विधायक की गाड़ी है, तो उन्होंने उसको रोका ही क्यों। उन्होंने कहा कि जब मेरी गाड़ी जा रही थी तो उसके मेरे सुरक्षा गार्ड की गाड़ी पहले गई थी, जिसमें साफ-साफ 'विधायक' लिखा हुआ था।
मामला मथुरा के टोल प्लाजा का है। इस पूरे घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है। मामले के फुटेज सामने आने के बाद जब विधायक से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने टोल कर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ये लोग गलत करते हैं, इसलिए हम समय-समय पर उंगली करते रहे हैं। वहीं, सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मामला बढ़ता नजर आ रहा है।