जयपुर, 11 फरवरी राजस्थान विधानसभा में विपक्षी दल भाजपा के सदस्यों के हंगामे के बीच अध्यक्ष सीपी जोशी ने बृहस्पतिवार दोपहर सदन की कार्रवाई आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी।
भाजपा ने कोटा में आरएसएस के एक कार्यकर्ता पर कथित हमले को लेकर स्थगन प्रस्ताव दिया था जिसे अध्यक्ष ने स्वीकार नहीं किया। इस पर भाजपा के विधायकों ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी। वे आसन के सामने आ गए।
अध्यक्ष जोशी ने हंगामा कर रहे सदस्यों से सीटों पर लौटने को कहा ताकि वह कुछ व्यवस्था दे सकें लेकिन भाजपा विधायक नारेबाजी करते रहे। इसके बाद अध्यक्ष ने लगभग सवा 12 बजे कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी।
राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र बुधवार को शुरू हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।