उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शनिवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 5 लोगों की मरने की खबर है जबकि 30 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे है।
घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बस में लगभग 70 लोग लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि यह बस गुरुग्राम से बिहार जा रही थी। लेकिन सड़क पर खराब खड़ी ट्रैक्टर ट्रोली से बचने की कोशिश में ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया, और टक्कर हो गई। तेज रफ्तार के कारण हादसा इतना भीषण हुआ है।