CAA पर बोले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, ''मां-बेटे की जोड़ी'' देश को ''तोड़ने'' की दिशा में काम कर रही है

By भाषा | Published: January 3, 2020 06:40 PM2020-01-03T18:40:38+5:302020-01-03T18:40:38+5:30

मंत्री ने कहा कि 2019 कांग्रेस की ''ऐतिहासिक गलतियों'' को सुधारने का साल था। ठाकुर ने कहा, ''नरेन्द्र मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370, 35ए और तीन तलाक को खत्म किया। इसी प्रकार उच्चतम न्यायालय ने राम मंदिर के मुद्दे का समाधान किया जिसे पूरे देश ने स्वीकार किया।

Union Minister Anurag Thakur said on CAA, "Mother-son duo" is working towards "breaking the country" | CAA पर बोले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, ''मां-बेटे की जोड़ी'' देश को ''तोड़ने'' की दिशा में काम कर रही है

मैं कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और सोनिया गांधी को चुनौती देना चाहता।

Highlightsकिसी न किसी तरीके से हमारी सरकार ने सभी लंबित मुद्दों को हल कर दिया।ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों ने इसे (सीएए) को नहीं पढ़ने की कसम खाई है।

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी को चुनौती दी कि वे संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) में एक भी ऐसा शब्द बताएं जिसमें नागरिकता लेने की बात की गयी हो। ठाकुर ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि ''मां-बेटे की जोड़ी'' देश को ''तोड़ने'' की दिशा में काम कर रही है।

मंत्री ने कहा कि 2019 कांग्रेस की ''ऐतिहासिक गलतियों'' को सुधारने का साल था। ठाकुर ने कहा, ''नरेन्द्र मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370, 35ए और तीन तलाक को खत्म किया। इसी प्रकार उच्चतम न्यायालय ने राम मंदिर के मुद्दे का समाधान किया जिसे पूरे देश ने स्वीकार किया।

किसी न किसी तरीके से हमारी सरकार ने सभी लंबित मुद्दों को हल कर दिया।'' ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों ने इसे (सीएए) को नहीं पढ़ने की कसम खाई है और वे संसद में इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान भी मौजूद नहीं रहे।

उन्होंने कहा, '' मैं कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और सोनिया गांधी को चुनौती देना चाहता हूं कि वे सीएए में एक भी शब्द ऐसा बताएं जिसमें नागरिकता लेने की बात की गयी हो।’’ केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने शुक्रवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून का विरोध करने वालों को ओबीसी और दलित विरोधी घोषित कर देना चाहिए।

गृह राज्य मंत्री राय ने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में उत्पीड़न के कारण वहां से आने वाले लोगों में ज्यादातर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और दलित वर्ग से हैं। उन्हें सम्मान देने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सीएए लेकर आए हैं।

राय ने ओबीसी समुदाय की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा,'अगर कोई सीएए का विरोध करता है तो उसे दलित विरोधी और ओबीसी विरोधी घोषित कर देना चाहिए।' 'सीएए का विरोध ओबीसी पर हमला है। मुट्ठी भर लोग बाहर निकल आए हैं और संशोधित कानून का विरोध कर रहे हैं।

ओबीसी लोगों को सिंह के समान गर्जना करनी चाहिए और प्रदर्शनकारियों से ज्यादा तेज आवाज उठानी चाहिए।' उन्होंने कहा,'सरकार देश से हर आतंकवादी को बाहर निकालेगी। वे (आतंकवादियों) या तो बाहर निकाले जाएंगे या जेल और जहन्नुम भेजे जाएंगे।'

Web Title: Union Minister Anurag Thakur said on CAA, "Mother-son duo" is working towards "breaking the country"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे