लाइव न्यूज़ :

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल यूपी में वक्फ कानून की अच्छाई लोगों को बताने में जुटी

By राजेंद्र कुमार | Updated: April 15, 2025 20:23 IST

अनुप्रिया पटेल ने कहा, केंद्र सरकार के लाए वक्फ कानून से मुसलमानों का कोई नुकसान नहीं होने जा रहा है. राजनीतिक रोटियां सेंकने वाले लोग इस कानून को लेकर अफवाह फैला रहे हैं और भाजपा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.

Open in App

लखनऊ: देश में वक्फ कानून को लेकर मचे घमासान के बीच अपना दल (एस) की मुखिया और मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल अब उत्तर प्रदेश में वक्फ बिल की अच्छाई जनता के बीच रखने में जुट गई हैं. इसी क्रम में उन्होंने शाहजहांपुर में अपनी पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुये यह ऐलान किया कि वक्फ कानून मुस्लिम समाज के हित में है. 

उन्होंने कहा, यह जानते हुये भी मुस्लिम समाज के दुश्मन इस कानून के ख़िलाफ साजिश के तहत प्रोपेगेंडा चला रहे हैं. लोगों को ऐसे प्रोपेगेंडे में नहीं फंसना है. मुस्लिम समाज को चाहिए कि वक्फ बिल को लेकर फैलाई जा रही अफवाह से बचे. 

केंद्र सरकार के लाए वक्फ कानून से मुसलमानों का कोई नुकसान नहीं होने जा रहा है. राजनीतिक रोटियां सेंकने वाले लोग इस कानून को लेकर अफवाह फैला रहे हैं और भाजपा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.

अनुप्रिया के कथन से भाजपा नेता भौचक : 

जनता के बीच वक्फ बिल को लेकर अनुप्रिया पटेल के इस ऐलान से भाजपा नेता भी भौचक हैं. वक्फ बिल को लेकर मोदी-योगी सरकार में शामिल एनडीए के दलों में अनुप्रिया पटेल ही पहली ऐसी नेता हैं, जिन्होने यूपी में इस तरफ से खुल का वक्फ बिल को लेकर अपने विचार जनता के बीच रखे हैं. जबकि उत्तर प्रदेश में एनडीए के सायोगी दलों में राष्ट्रीय लोकदल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा)  और निषाद पार्टी भी शामिल हैं. इन्हें तीनों दलों के विधायक योगी सरकार में मंत्री हैं. 

वही रालोद के मुखिया जयंत चौधरी भी मोदी सरकार में अनुप्रिया पटेल की तरह मंत्री हैं. इसके बाद भी रालोद मुखिया जयंत चौधरी, सुभासपा के मुखिया ओम प्रकाश राजभर और निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने वक्फ बिल के पक्ष में जनता के बीच एक शब्द भी नहीं बोला है. इसलिए अनुप्रिया पटेल के वक्फ बिल को लेकर कही गई बातों को भाजपा नेता भी अब लाइक कर रहे हैं. हालांकि भाजपा नेताओं को भी मुस्लिम समाज को वक्फ बिल के फायदे गिनाने के लिए वक्फ जागरण अभियान शुरू करने को कहा गया है. इस अभियान के तहत ही  भाजपा नेता मुस्लिमों के संदेह को दूर कर उनके विश्वास को जीतने की कोशिश करेंगे. परंतु अभी तक यह अभियान भाजपा नेताओं ने यह अभियान राज्य में शुरू नहीं किया है. 

भाजपा शुरू करेंगी वक्फ जागरण अभियान : 

यह हाल भी तब है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ही वक्फ बिल से होने वाले लाभ का जिक्र अपने संबोधनों में कर रही हैं. वहीं प्रदेश में वक्फ विल के फ़ायदों को जनता के बीच बताने के लिए चलाये जाने वाले वक्फ जागरण अभियान की शुरुआत तक नहीं हुई है. इस अभियान के जरिए भाजपा के अल्पसंख्यक नेता मुस्लिम समाज के बीच जाकर बताएंगे उन्हें यह बताएँगे कि नए वक्फ बिल का असर पुरानी वक्फ प्रॉपर्टी पर नहीं पड़ेगा और न ही वक्फ संपत्ति के डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे. नए वक्फ कानून से वक्फ प्रॉपर्टी का लाभ मुसलमानों के चंद लोगों के बजाय सभी को मिल सकेगा. खासकर मुस्लिम महिलाओं और पसमांदा मुसलमानों को भी वक्फ का लाभ मिलेगा, जो अभी तक नहीं मिल रहा था. यही नहीं नए वक्फ बिल के चलते कोई भ्रष्टाचार नहीं हो पाएगा. 

फिलहाल जनता के बीच यह सब बताने के लिए दस दिनों बाद राज्य में वक्फ जागरण अभियान की शुरुआत किए जाने ही बात भाजपा संघठन से जुड़े लोग कह रहे हैं. वही अनुप्रिया पटेल ने अपनी तरफ से वक्फ बिल की अच्छाई लोगों के समक्ष रखा शुरू कर दिया है. अनुप्रिया का कहना है कि जल्दी ही यूपी में एनडीए के अन्य सहयोगी भी वक्फ बिल को लेकर जनता के बीच अपने विचार रखेंगे. 

आपराधिक छवि के लोग पार्टी में नहीं रहेंगे

वक्फ बिल पर बोलने के साथ ही अनुप्रिया पटेल ने यह ऐलान भी किया है कि उनकी पार्टी अपराधिक छवि के लोगों से दूर रहेगी. ऐसे लोगों को पार्टी का सदस्य नहीं बनाया जाएगा. पार्टी ने तय किया है कि सोनेलाल जी के आदर्शों पर चलते हुए सामाजिक न्याय की लौ को हमेशा पार्टी में हमेशा जलाये रखना है. अनुप्रिया पटेल के अनुसार, पार्टी का सदस्यता दो जुलाई तक सोने लाल पटेल जी की जयंती तक चलता रहेगा. 

टॅग्स :Anupriya Pateluttar pradesh
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारतUP Road Accident: ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद बस में लगी आग, 3 नेपाली यात्रियों की मौत; 24 गंभीर रूप से झुलसे

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई