लाइव न्यूज़ :

"इंडिया और भारत में कोई फर्क नहीं", एनसीईआरटी विवाद के बीच बोले केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

By अंजली चौहान | Updated: October 27, 2023 09:00 IST

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इंडिया और भारत में कोई अंतर नहीं है और कुछ लोग इसे लेकर विवाद पैदा कर रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देपाठ्यपुस्तकों में भारत की जगह इंडिया को लेकर विवाद चल रहा हैधर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि निराश लोग विवाद पैदा करने के लिए एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ''हमारे देश को इंडिया के नाम से जाना जाए या भारत के नाम से, इस पर काफी समय से विवाद चल रहा है।''

नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनसीईआरटी किताबों में इंडिया की जगह भारत इस्तेमाल करने को लेकर उपजे विवाद के बीच प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "इंडिया और भारत के बीच कोई अंतर नहीं है लेकिन कुछ निराश लोग इस पर विवाद पैदा करने के लिए एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।"

मंत्री के बयान से एक दिन पहले ही राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय समिति द्वारा सभी पाठ्यपुस्तकों में "इंडिया" को "भारत" से बदलने के सुझाव दिया गया था जिसके बाद राजनीति गरमा गई थी। विपक्षी दलों ने इसका कड़ा विरोध जताते हुए इसे राजनैतिक नौटंकी करार दिया और इतिहास को विकृत करने का प्रयास बताया।

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कुछ समय से इस बात पर विवाद चल रहा है कि हमारे देश को इंडिया या भारत के रूप में जाना जाना चाहिए या नहीं। उन्होंने कहा कि लेकिन फर्क क्या है? भारत और इंडिया में कोई अंतर नहीं है। इस देश का नाम भारत है औपनिवेशिक काल के दौरान अंग्रेजी बोलने वाले लोगों ने देश को इंडिया नाम दिया। 

गौरतलब है कि बुधवार को, एनसीईआरटी के सामाजिक विज्ञान पैनल के अध्यक्ष सीआई इस्साक ने कहा कि प्रस्तावित नाम परिवर्तन उसके अंतिम स्थिति पेपर में सात सदस्यीय पैनल द्वारा सर्वसम्मति से की गई सिफारिशों का हिस्सा था। हालांकि, एनसीईआरटी के अध्यक्ष दिनेश सकलानी ने स्पष्ट किया कि पैनल की सिफारिशों पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

एनसीईआरटी ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, "पाठ्यपुस्तकों में भारत का उल्लेख भारत के रूप में करने की सिफारिश पर हंगामे पर प्रतिक्रिया…एनसीईआरटी का कहना है कि चूंकि नए पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकों का विकास प्रक्रिया में है और उस उद्देश्य के लिए एनसीईआरटी द्वारा डोमेन विशेषज्ञों के विभिन्न पाठ्यचर्या क्षेत्र समूहों को अधिसूचित किया जा रहा है इसलिए, टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी।"

टॅग्स :धर्मेंद्र प्रधानNCERTभारतBharat
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई