लाइव न्यूज़ :

Uttarakhand Board 10th/12th Results 2018: UBSE 10वीं/12वीं के रिजल्ट को लेकर ये है बड़ी खबर, 26 मई को ubse.uk.gov.in पर होंगे जारी

By धीरज पाल | Published: May 25, 2018 6:15 PM

Uttarakhand UBSE Board 10th & 12th Results 2018: इस साल उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन बोर्ड (UBSE) द्वारा आयोजित यूके बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों की तय तारीख का ऐलान हो चुका है। मार्च-अप्रैल में आयोजित परीक्षाओं का परिणाम बोर्ड की वेबसाइट ubse.uk.gov.in या अन्य साइट  uaresults.nic.in पर उपलब्ध होगा। यहां से उत्तराखंड बोर्ड के छात्र रिजल्ट देख सकते हैं। 

Open in App

नैनीताल, 25 मई: मार्च-अप्रैल में आयोजित उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन बोर्ड (Uttarakhand Board of School Education) ने यूके बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट (UBSE 10th / 12th Results 2018) की तय तरीख की घोषणा कर चुका है। यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के दिन करीब आ चुके हैं। बस 1 दिन के अंतराल के बाद यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट (Uttrakhand Board Results 2018) की घोषणा करेगा। जी हां, उत्तराखंड बोर्ड कल यानी 26 मई को रिजल्ट की घोषणा करेगा। ऐसे में छात्र पूरी तरह से तैयारी कर लें। बता दें कि छात्र रिजल्ट यूके बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in या अन्य साइट  uaresults.nic.in पर अपलोड होने के बाद देख सकेंगे। यह रिजल्ट (UBSE UK Uttarakhand Board 10th/12th Results 2018) शनिवार सुबह 11 बजे अपलोड किया जाएगा। 

पास हो सकते हैं प्रतिशत छात्र

इस साल प्रत्येक बोर्ड के रिजल्ट में पास हुए छात्रों की प्रतिशत में गिरावट देखने को मिली है। परीक्षा केंद्रों पर नकल पर नकेल कसने के कड़े इंतजाम पास प्रतिशत में गिरावट होने का कारण बताया जा रहा है। इस साल यूके बोर्ड ने भी एग्जाम सेंटर पर कड़े इंतजाम किए थे। अगर नजर डालें साल 2017 में पास हुए छात्रों की प्रतिशत पर तो पिछले साल यूके बोर्ड 10वीं में लगभग 73.67 फीसदी छात्र पास हुए थे। वहीं, उत्तराखंड 12वीं में 78.89 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि इस साल लगभग 74 फीसदी छात्र पास हो सकते हैं।

इस साल उत्तराखण्ड विद्यालय शिक्षा परिषद (यूबीएसई)  ने बोर्ड के कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित कराईं गई थीं। लगभग हाईस्कूल में 2.8 लाख छात्रों ने यूके बोर्ड की ओर से पूरे राज्य में मुहैया कराए गए 1309 केंद्रों में परीक्षाओं में शामिल हुए। वहीं,  यूबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा 5 मार्च, 2018 से शुरू हुई और 24 मार्च, 2018 को खत्म हो गई। 

उत्तराखंड बोर्ड के बारे में - 

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) को वर्ष 2001 में उत्तरांचल शिक्षा एवं परीक्षा परिषद के रूप में स्थापित किया गया था। और साल 2008 में उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) के रूप में नामित किया गया था। बोर्ड परीक्षाओं का संचालन करने और निर्धारित करने के लिए अधिकृत है। 10,000 संबद्ध स्कूलों के लिए पाठ्यक्रम और यह माध्यमिक और इंटरमीडिएट स्तर पर 3 लाख से अधिक छात्रों के लिए 1,300 प्लस परीक्षा केंद्रों पर वार्षिक परीक्षा आयोजित करता है।

UBSE 10th/12th Results  2018 का रिजल्ट ऐसे करें चेक

1. सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uaresults.nic.in , ubse.uk.gov.in पर लॉग इन करें।2. इसके बाद फिर रिजल्ट (UBSE 10th Result 2018 / UBSE 12th Results 2018 लिंक पर क्लिक करें।3. उसके बाद 10वीं कक्षा या 12वीं कक्षा के रिजल्ट (Uttrakhand UK Board Class 10 (X) / Class (XII) Results 2018) लिंक पर क्लिक करें।4. अब अपना रोल नम्‍बर व अन्य जानकारी फिल करें।5. सब्मिट का बटन दबाते ही आपका रिजल्ट (UBSE Results 2018) आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।6. छात्र चाहें तो अपना रिजल्ट (UBSE UK Uttarakhand Board 10th/12th Results 2018) सेव कर डाउनलोड कर सकते हैं।   

टॅग्स :एग्जाम रिजल्ट्सयूबीएसई.यूके.जीओवी.इन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUPSC NDA 1 Result 2024: यूपीएससी ने जारी किए एनडीए 1 परिणाम, यहां देखें चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट

भारतBSEB 10th, 12th Answer Keys: बिहार बोर्ड के 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की आंसर की जारी, इस तरह करें चेक; कल इतने बजे तक दे सकते हैं चुनौती

भारतRBSE 10th Result 2024: जल्द जारी होगा राजस्थान बोर्ड के 10वीं क्लास का रिजल्ट, यहां जानें डाउनलोड करने का आसान तरीका

भारतKarnataka 2nd PUC Results 2024: कर्नाटक बोर्ड के पीयूसी 2 का रिजल्ट हुआ डिक्लेयर, ऐसे करें चेक

भारतMaharashtra HSC 12th Result 2024 Live Updates: कोंकण मंडल में सबसे ज्यादा 97.51 प्रतिशत, मुंबई में सबसे कम 91.95 प्रतिशत छात्र पास, देखें जोनवार लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतदिल्ली में जल संकट के बीच हिमाचल प्रदेश सरकार का यू-टर्न, कहा- दिल्ली के साथ साझा करने के लिए अधिशेष नहीं है

भारतNEET 2024: 1563 अभ्यर्थियों की परीक्षा रद्द! 23 जून को दोबारा परीक्षा, 30 से पहले रिजल्ट

भारतKuwait Fire Tragedy: कुवैत अग्निकांड में मारे गए भारतीयों के शव को लाए जाएगा वतन, वायुसेना का विमान तैयार

भारतअरुणाचल प्रदेश: पेमा खांडू ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की ली शपथ

भारतयूपी पुलिस में अब आउटसोर्सिंग से होगी भर्ती? वायरल हुआ लेटर तो मचा हड़कंप, जानें सच