बनिहाल/जम्मू, 20 जनवरी जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास दो दिन पहले सड़क से फिसल कर 150 फुट गहरे खड्ड में गिरे एक वाहन के 22 वर्षीय चालक का शव बुधवार को जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक नदी में मिला।
अधिकारी ने बताया कि जम्मू जा रहा ट्रक सोमवार को शेरबीबी में नदी में गिर गया था। हादसे में एक व्यक्ति को घायल अवस्था में बचा लिया गया था जबकि चालक लापता था। ऐसा माना जा रहा था कि वह नदी के तेज प्रवाह के कारण बह गया।
उन्होंने बताया कि लापता चालक की पहचान हरियाणा के हिसार के निवासी मोनू के तौर पर हुई है। उसका शव बुधवार सुबह बिशलारी नाला में बरामद हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को परिवार के हवाले कर दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।