लाइव न्यूज़ :

त्रिपुरा: यूपी नंबर प्लेट वाली कई मोटरसाइकिलों के सरकारी छात्रावास में खड़े होने पर माकपा ने जताया एतराज, जांच की मांग की

By भाषा | Updated: September 16, 2022 15:33 IST

आपको बता दें कि माकपा ने उप्र के पंजीकरण वाली कई मोटरसाइकिलों के त्रिपुरा सरकार द्वारा संचालित छात्रावास के परिसर में खड़ी होने पर आपत्ति जताई है। इस तरह से इतनी संख्या में मोटरसाइकिलों के खड़े होने को लेकर माकपा और टीएमसी ने जांच की मांग की है।

Open in App
ठळक मुद्देमाकपा ने त्रिपुरा सरकार द्वारा संचालित छात्रावास में कई मोटरसाइकिलों के खड़ी होने पर आपत्ति जताई है।पार्टी ने मोटरसाइकिलों को लेकर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए है। माकपा के साथ टीएमसी ने भी इस मामले की जांच कराने की मांग की है।

अगरतला:त्रिपुरा में विपक्षी दल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार द्वारा संचालित एक छात्रावास के परिसर में उत्तर प्रदेश की पंजीकरण संख्या वाली कई मोटरसाइकिलों के खड़े होने के मामले में जांच की मांग की है। 

आपको बता दें कि सिविल सचिवालय के पास सरकारी शहीद भगत सिंह युवा छात्रावास की पार्किंग में पिछले एक सप्ताह से उत्तर प्रदेश के पंजीकरण वाली अनेक मोटरसाइकिल खड़ी थीं। 

माकपा ने क्या सवाल उठाए हैं

त्रिपुरा के मुख्य सचिव को गुरुवार को लिखे एक पत्र में, माकपा के राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी ने कहा, पिछले सप्ताह से सरकार द्वारा संचालित छात्रावास के परिसर में उत्तर प्रदेश के पंजीकरण वाली कई मोटरसाइकिल खड़ी हैं। उन्होंने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा, ''सरकार ने अभी तक यह नहीं बताया है कि मोटरसाइकिल उत्तर प्रदेश में किसके नाम पर पंजीकृत हैं। इन मोटरसाइकिल मालिकों ने उन्हें त्रिपुरा ले जाने की अनुमति क्यों दी?'' 

माकपा के मुख्य सचिव ने लगाया भाजपा पर गंभीर आरोप

इस पर बोलते हुए चौधरी ने आरोप लगाया, ''2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव से पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने कार्यकर्ताओं के बीच सैकड़ों की संख्या में बाइक वितरित की थीं, जिनका इस्तेमाल विपक्षी समर्थकों को परेशान करने और आम लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करने के लिए किया गया था।'' 

उन्होंने पत्र में यह भी कहा, चूंकि राज्य विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने हैं, इसलिए लोगों के पास यह मानने का कारण है कि विधानसभा चुनाव 2023 में लोगों, विशेषकर विपक्षी पार्टी के समर्थकों के ''मतदान के अधिकारों को छीनने'' के लिए इन मोटरसाइकिल का दुरुपयोग किया जाएगा। 

जितेंद्र चौधरी ने निष्पक्ष जांच की मांग की है

इस मुद्दे पर बोलते हुए जितेंद्र चौधरी ने कहा है, ''उक्त मामले का पता लगाने के लिए सक्षम प्राधिकारी के समक्ष निष्पक्ष जांच का आदेश देने का अनुरोध किया जाता है कि इन मोटरसाइकिलों को किसने और किस उद्देश्य से खरीदा था और क्या इन्हें कानूनी रूप से त्रिपुरा में लाया गया था।'' 

टीएमसी ने भी उठाया है यह मुद्दा

इससे पहले तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य सुष्मिता देव ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर राज्य में उत्तर प्रदेश के पंजीकरण वाली अनेक मोटरसाइकिल की खरीद के प्रकरण की जांच की मांग की थी। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कोई शिकायत नहीं मिलने की बात कही

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम), अनिर्बान दास ने शुक्रवार को बताया, ''हमें उत्तर प्रदेश पंजीकरण संख्या वाली मोटरसाइकिलों की मौजूदगी को लेकर किसी भी तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। इसके अलावा, अगरतला में उत्तर प्रदेश के पंजीकरण वाली मोटरसाइकिलों की मौजूदगी कोई असामान्य मामला नहीं है।'' उन्होंने कहा कि अगर कोई विशेष शिकायत या निर्देश उनके संज्ञान में आता है तो पुलिस कार्रवाई करेगी। 

आपको बता दें कि माकपा ने उप्र के पंजीकरण वाली कई मोटरसाइकिलों के त्रिपुरा सरकार द्वारा संचालित छात्रावास के परिसर में खड़ी होने पर आपत्ति जताई है। इस तरह से इतनी संख्या में मोटरसाइकिलों के खड़े होने को लेकर माकपा और टीएमसी ने जांच की मांग की है। 

टॅग्स :त्रिपुरासीपीआईएमटीएमसीउत्तर प्रदेशVidhan Sabha
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई