लाइव न्यूज़ :

तृणमूल कांग्रेस ने कहा, 'गृहमंत्री अमित शाह नैतिक जिम्मेदारी लें बीएसएफ जवानों द्वारा बांग्लादेशी महिला के साथ किये गये गैंगरेप की"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 29, 2022 17:25 IST

तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बीएसएफ के जवानों द्वारा कथित तौर पर बांग्लादेशी महिला के किये गये सामूहिक बलात्कार के मामले में गृहमंत्री अमित शाह से नैतिक जिम्मेदारी लेने का मांग की है।

Open in App
ठळक मुद्देतृणमूल ने कहा, गृहमंत्री अमित शाह लें बीएसएफ जवानों द्वारा किये गये कथित रेप की नैतिक जिम्मेदारीतृणमूल ने इस घटना पर गृहमंत्री अमित शाह की चुप्पी को आश्चर्यजनक बताया जब वो केंद्रीय बलों के साहसिक कार्यों का श्रेय लेते हैं तो फिर इस घटना की भी नैतिक जिम्मेदारी लें

कोलकाता:पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने सीमा सुरक्षा बल के दो जवानों द्वारा बांग्लादेशी महिला के गैंगरेप के संबंध में सीधे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर हमला करते हुए उन्हें घटना की जिम्मेदारी लेने को कहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दल तृणमूल ने रविवार को मांग की कि गृहमंत्री अमित शाहपश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बीएसएफ के दो जवानों द्वारा कथित तौर पर बांग्लादेशी महिला के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की कम से कम नैतिक जिम्मेदारी तो लें।

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बनर्जी सरकार में महिला और बाल विकास मंत्री डॉ शशि पांजा ने अन्य लोगों के साथ उत्तर 24 परगना जिले में उस जगह का दौरा करने के बाद कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि गृहमंत्री अमित शाह इस मुद्दे पर अभी तक चुप्पी क्यों साधे हुए हैं।

यही नहीं मंत्री पांजा ने कहा कि भारत में अवैध तरीके से प्रवेश करने का प्रयास कर रही महिला का गैंग रेप उसके नाबालिग बच्चे के सामने किया गया और इसे बीएसएफ के दो जवानों द्वारा किया गया। हम इस घटना की निंदा करते हैं और केंद्रीय गृह मंत्री से इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेने की मांग करते हैं।

पांजा ने कहा कि इतनी विभत्स घटना पर केंद्रीय गृहमंत्री की चुप्पी समझ से परे है। जब वह केंद्रीय सशस्त्र बलों के साहसिक कार्यों का श्रेय लेते हैं तो फिर उन्हें इस घटना की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। लेकिन उन्होंने न तो इस घटना पर कुछ कहा और न ही इसकी निंदा की। पांजा ने कहा कि हम उनसे माफी की मांग करते हैं और चाहते हैं कि घटनी की गहन निष्पक्षता से जांच हो।

रविवार को संबंधित क्षेत्र का दौरा करके मंत्री पांजा ने जिला मजिस्ट्रेट से मुलाकात की और पीड़िता की स्थिति के बारे में जानकारी ली। पांजा ने कहा, "हम पीड़िता से नहीं मिल सके क्योंकि वह अस्पताल से छुट्टी के बाद अपने बच्चे के साथ बशीरहाट स्थित अपने घर के लिए निकली गई थीं। हमने सुना है कि वह अब स्थिर है, हालांकि उसका बच्चा अब भी सदमे में है।"

घटनास्थल का दौरा करने के बाद पांजा ने कहा, "हमने देखा कि सीमा के कुछ हिस्सों पर ठीक से बाड़ नहीं लगाई गई है। इस कारण सीमापार से लोग घुसपैठ का प्रयास करते हैं। इस मुद्दे पर हमने स्थानीय लोगों के साथ भी बात की और उनके अनुभवों के आधार पर हम इस मामले में पार्टी के लिए एक रिपोर्ट भी तैयार करेंगे।"

बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ जवानों द्वारा हुई इस शर्मनाक घटना का जिक्र करते हुए तृणमूल नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिये भाषण में महिलाओं की गरिमा की बात की थी, अब जब यहां पर ऐसा घृणित कार्य हुआ है तो बीएसएफ की कमान संभालने वाले गृहमंत्री अमित शाह को कम से कम नैतिक तौर पर जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

मालूम हो कि उत्तर 24 परगना जिले के बगदा सीमा चौकी के पास बीएसएफ के दो जवानों ने बांग्लादेश से अवैध तरीके से प्रवेश करने वाली एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। इस मामले में बंगाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर बीएसएफ के एक सहायक उपनिरीक्षक और एक सिपाही को 26 अगस्त की देर रात गिरफ्तार किया गया था। वहीं बीएसएफ ने उन्हें भी उन्हें प्रारंभिक जांच में दोषी पाते हुए पद से निलंबित कर दिया था। बीएसएफ ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का भी आदेश दिया है। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :अमित शाहTrinamool Congressपश्चिम बंगालसीमा सुरक्षा बल
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

क्राइम अलर्ट3 माह पहले दोस्ती, रात 9 बजे बस स्टॉप पर इंतजार, 3 लोग कार से आए और जबरन बैठाया, मादक पदार्थ देकर छेड़छाड़, अल्ताफ आलम अरेस्ट और 2 की तलाश जारी

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali T20: 52 गेंद, 148 रन, 8 चौके और 16 छक्के?, अभिषेक शर्मा से दहला बंगाल, 12 गेंद में फिफ्टी, मोहम्मद शमी ने 24 गेंद में लुटाए 61 रन

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई