Top News: दिल्ली समेत देश के 9 शहरों में 169 दिन बाद आज से चलेगी मेट्रो, NCB रिया चक्रवर्ती से लगातार दूसरे दिन करेगी पूछताछ

By सुमित राय | Updated: September 7, 2020 06:40 IST2020-09-07T06:40:02+5:302020-09-07T06:40:02+5:30

Top News: लॉकडाउन के कारण 22 मार्च से बंद मेट्रो सर्विस देश के 9 शहरों में शुरू हो रही है, वहीं बिहार में लॉकडाउन खत्म होगा और अनलॉक 4 का आदेश स्वतः लागू हो जाएगा।

top news to watch 7 september 2020 updates national international sports and business | Top News: दिल्ली समेत देश के 9 शहरों में 169 दिन बाद आज से चलेगी मेट्रो, NCB रिया चक्रवर्ती से लगातार दूसरे दिन करेगी पूछताछ

Top News: 7 सितंबर की बड़ी खबरें

Highlightsदिल्ली समेत देश के 9 शहरों में आज से मेट्रो सर्विस शुरू हो जाएगी। एनसीबी ने एक बार फिर पूछताछ के लिए रिया को सुबह 10.30 बजे बुलाया है।लोजपा) अपने बिहार के नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेगी।

169 दिनों बाद 9 शहरों में चलेगी मेट्रो

कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च से बंद मेट्रो ट्रेन सर्विस आज (7 सितंबर) से दिल्ली समेत देश के 9 शहरों में शुरू हो जाएगी। हालांकि, ट्रेनें केवल उन्हीं स्टेशन पर रुकेंगी, जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आएंगे। दिल्ली के अलावा नोएडा, चेन्नई, बेंगलुरु, कोच्चि, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ और अहमदाबाद में आज से मेट्रो सर्विस शुरू होने जा रही है। बता दें कि मेट्रो सर्विस 22 मार्च से बंद है।

एनसीबी फिर करेगी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में रविवार को अभिनेत्री और उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से करीब छह घंटे पूछताछ की। रिया चक्रवर्ती दोपहर 12 बजे पुलिसकर्मियों के साथ बल्लार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी कार्यालय पहुंची और शाम करीब छह बजे वहां से निकलीं। रिया को एनसीबी ने एक बार फिर पूछताछ के लिए आज (सोमवार) सुबह 10.30 बजे बुलाया है।

बिहार में आज से लॉकडाउन खत्म

कोरोना वायरस से बचाव के लिए बिहार में लगाया गया लॉकडाउन आज (सोमवार) से खत्म हो रहा है और इसके साथ ही केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक बिहार में भी अनलॉक 4 शुरू हो जाएगी। दूसरी ओर बिहार में जब तक नया आदेश लागू नहीं होता तब तक केंद्र सरकार का अनलॉक 4 का आदेश स्वतः लागू रहेगा।

बिहार चुनाव को लेकर LJP में महामंथन

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) अपने बिहार के नेताओं के साथ आज (सोमवार) एक महत्वपूर्ण बैठक करेगी, जिसमें यह तय किया जाएगा कि आगामी विधानसभा चुनाव जदयू के खिलाफ लड़ा जाए या नहीं। हाल के समय में बिहार में सत्ताधारी राजग के दोनों घटक दलों में रिश्ते बिगड़े हैं। केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की पार्टी की कमान अब उनके बेटे चिराग पासवान संभाल रहे हैं।

आईपीएल सीजन-13 का शेड्यूल जारी

इंडियन प्रीमियर लीग-2020 का शेड्यूल रविवार (6 सितंबर) को जारी कर दिया गया है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 19 सितंबर को खेला जाएगा। आईपीएल के 24 मैच दुबई में, 20 मैच अबु धाबी में और 12 मैच शारजाह में होंगे।

Web Title: top news to watch 7 september 2020 updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे