लाइव न्यूज़ :

Top News: जम्मू कश्मीर के हालात पर कुछ भी साफ बोलने से बच रहे राज्यपाल, उन्नाव गैंगरेप की मुश्किल बढ़ने सहित इन बड़ी खबरों नजर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 4, 2019 08:33 IST

आज की बड़ी खबरें जिनको लेकर दिनभर नए अपडेट आते रहेंगे उनमें जम्मू कश्मीर के हालात प्रमुख हैं वहीं निमोनिया के चलते उन्नाव दुष्कर्म की पीड़िता परेशानी बढ़ने सहित ये बड़ी खबरें हैं...

Open in App
ठळक मुद्देजम्मू कश्मीर के वर्तमान हालात पर राज्यपाल भी कुछ साफ नहीं बोल रहे हैं।अमेरिका के टेक्सास प्रांत में एक शॉपिंग मॉल में शनिवार रात गोलीबारी में 20 लोगों के मारे जाने की आशंका है।सड़क हादसे के लगभग हफ्ते भर बाद भी उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है।

खबरों की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ नया, कुछ बड़ा घटित होता रहता है। कई बड़े फैसले लिए जाते हैं तो कई बड़ी नीतियां तय होती हैं। इसी क्रम में आज भी कई बड़ी खबरें हैं जिनको लेकर दिनभर उठापटक रहेगी। एक तरफ जहां जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों की अतिरिक्त तैनाती ने वहां के राजनीतिक दलों के तनाव को बढ़ा रखा है वहीं घाटी छोड़ने का निर्देश मिलने के बाद बाहरी छात्रों की टेंशन बढ़ गई है। बात करें क्रिकेट की, तो आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी 20 मुकाबला आज होगा। देश-दुनिया की हर महत्वपूर्ण खबर से जुड़े अपडेट्स के लिए बने रहें...

जम्मू-कश्मीर में रह रहे बाहरी छात्र परेशानजम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा अमरनाथ यात्रा बीच में रोकने तथा पर्यटकों को जल्द से जल्द घाटी छोड़ने के निर्देश जारी करने के बाद प्रदेश में भय, आशंका और आतंक का माहौल है। इस पूरे मामले में राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी साफ साफ कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। सत्यपाल मलिक ने इसे आतंकवादियों से मिली हमले की धमकी के बाद एहतियातन उठाया गया कदम बताया है।उन्होंने कहा कि मैं कल के बारे में नहीं जानता और कुछ भी मेरे हाथ में नहीं है लेकिन आज चिंता की कोई बात नहीं है। इस बीच जम्मू-कश्मीर में अनिश्चितता से भयभीत लोगों ने रोजमर्रा की जरूरतों के सामान इकट्ठा करना शुरू कर दिया है। बीमार लोग ज्यादा दिन की दवाइयां खरीद कर रख रहे हैं तो कई लोग अपने खाने का सामान इकट्ठा कर रहे हैं। 

आरक्षित टिकटों को कैंसल कराने पर लगने वाला चार्ज नहीं लेगा रेलवेभारतीय रेलवे ने जम्मू, कटरा और उधमपुर स्टेशनों से यात्रा के आरक्षित टिकटों को रद्द कराने के लिए यात्रियों से उन पर लगने वाला शुल्क मंगलवार तक नहीं लेने का फैसला किया है। मंत्रालय के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि अन्य गंतव्यों से इन जगहों की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिये भी यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।

अमेरिका के एक मॉल में गोलीबारी, 20 के मरने की आशंकाअमेरिका के टेक्सास प्रांत में एक शॉपिंग मॉल में शनिवार रात गोलीबारी में 20 लोगों के मारे जाने की आशंका है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सीएनएन ने अल पासो के मेयर के चीफ ऑफ स्टाफ ओलिविया जीपेडा के हवाले से बताया कि मॉल में गोलीबारी में कई लोगों की मौत हो गई। तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। स्थानीय समाचार चैनल ने पहले 18 लोगों को गोली लगने की खबर दी थी लेकिन उसने यह नहीं बताया था कितने लोगों की मौत हुई और कितने घायल हुए। घटना के बाद 21 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया गया है।

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की निमोनिया से बढ़ी परेशानीसड़क हादसे के लगभग हफ्ते भर बाद भी उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद से ही पीड़िता वेंटिलेटर के सहारे सांस ले रही है। इस बीच खबर है कि पीड़िता को निमोनिया हो गया है। इससे स्थिति और बिगड़ने की आशंका है। हालांकि डॉक्टरों की टीम पीड़िता की हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है। केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि पीड़िता 6 दिन से वेंटिलेटर पर है, अब उसे निमोनिया हो गया है। उसकी हालत में अभी कोई विशेष सुधार नहीं है. डॉ. तिवारी ने कहा, 'कोई भी मरीज जब ज्यादा दिनों तक वेंटिलेटर पर रहता है तो उसमें निमोनिया जैसे लक्षण बनने लगते हैं। पीड़िता को निमोनिया होने का यही कारण है। उसकी हालत पहले जैसी ही बनी हुई है।' 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी 20 मुकाबला आजआपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी 20 मुकाबला आज होगा। बीते कल शनिवार को हुए मैच में भारत ने पहले टी20 इंटरनैशनल मैच में वेस्ट इंडीज को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत ने वेस्ट इंडीज को 9 विकेट पर 95 रन पर रोका, जिसके बाद 17.2 ओवर में 6 विकेट पर 98 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया। सीरीज का अगला मैच रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा। 

टॅग्स :जम्मू कश्मीरउन्नाव गैंगरेपटी20अमरनाथ यात्राअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

क्रिकेटहार्दिक पांड्या की दक्षिण अफ्रीका T20 सीरीज के लिए वापसी, गिल फिटनेस के आधार पर चुने गए

क्रिकेटदक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज़ में धमाका मचाने को तैयार शुभमन गिल, टीम में चुना जाना तय

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई