खबरों की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ नया, कुछ बड़ा घटित होता रहता है। कई बड़े फैसले लिए जाते हैं तो कई बड़ी नीतियां तय होती हैं। इसी क्रम में आज भी कई बड़ी खबरें हैं जिनको लेकर दिनभर उठापटक रहेगा। एक तरफ जहां अमरनाथ यात्रा को लेकर जारी की गई अडवाइजरी के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई है वहीं भारत और वेस्ट इंडीज के बीच आज टी-20 मैच का पहला मुकाबला है। देश-दुनिया की हर महत्वपूर्ण खबर से जुड़े अपडेट्स के लिए बने रहें...
आतंकी हमले की आशंका, अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को जम्मू-कश्मीर से लौटने की सलाहजम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है। अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों से सुरक्षा को लेकर खतरे के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर से लौटने के लिए कहा गया है। सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि पाकिस्तान कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने की लगातार कोशिशें कर रहा है। इसके लिए सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की कोशिशें हो रही हैं। 15 कोर कमांडर लेफ़्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने कहा कि इस तरह के इंटरनेशनल इनपुट्स मिले हैं कि आतंकी अमरनाथ यात्रा पर हमले की साज़िश रच रहे हैं।
उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के चाचा को भेजा गया तिहाड़ जेलउत्तर प्रदेश सरकार ने उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के चाचा को रायबरेली जेल से सीआरपीएफ की सुरक्षा में दिल्ली के तिहाड़ जेल भेज दिया है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव की रेप पीड़िता को दिल्ली के एम्स शिफ्ट करने का फैसला परिवार पर छोड़ दिया था, लेकिन जेल में बंद उनके चाचा को तिहाड़ लाने का आदेश दिया था। सुप्रीम आदेश के बाद पीड़िता के चाचा को शुक्रवार रात कड़ी सुरक्षा में रायबरेली से दिल्ली रवाना कर दिया गया।
कुलभूषण जाधव तक 'शर्तों के साथ' राजनयिक पहुंच के प्रस्ताव को भारत ने किया खारिजभारत सरकार ने पाकिस्तान की जेल में लंबे समय से बंद पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव तक शर्तों के साथ राजनयिक पहुंच दिए जाने के पाकिस्तानी प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। भारत सरकार ने कहा कि वह कुलभूषण जाधव तक 'आबाध' पहुंच चाहता है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान से जाधव तक 'बिना किसी धमकी या प्रतिशोध के माहौल' के राजनयिक पहुंच देने को कहा गया है जो इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के आदेश के अनुरूप है।
भारत और वेस्ट इंडीज का पहला टी-20 मैच आज फ्लॉरिडा में भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पहला टी-20 मैच है। वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया का यह पहला दौरा है।
जेट नीलामी के लिए आज लगेगी बोली उद्योग जगत से एक बड़ी खबर है। जेट एयरलाइंस की नीलामी के लिए आज से बोली लगेगी।