लाइव न्यूज़ :

Top Evening News: कुलदीप सिंह सेंगर को उम्रकैद, 25 लाख रुपये का जुर्माना, दिल्ली मेट्रो के तीन प्रवेश और निकास द्वार बंद

By भाषा | Updated: December 20, 2019 14:45 IST

दिल्ली की अदालत ने उन्नाव बलात्कार मामले में भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को शुक्रवार को उम्रकैद की सजा सुनाई ।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली मेट्रो के तीन प्रवेश और निकास द्वार बंद कंपनी अधिनियम के तहत प्रावधानों को आपराधिक कार्रवाई से मुक्त करने का काम जारी

शुक्रवार को दोपहर दो बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी प्रमुख खबरें इस प्रकार हैं :

-अदालत उन्नाव आदेश उन्नाव बलात्कार मामला : सेंगर को उम्रकैद, 25 लाख रुपये का जुर्माना भी नयी दिल्ली : दिल्ली की अदालत ने उन्नाव बलात्कार मामले में भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को शुक्रवार को उम्रकैद की सजा सुनाई ।

-दिल्ली नागरिकता मेट्रो बंद दिल्ली मेट्रो के तीन प्रवेश और निकास द्वार बंद : डीएमआरसी नयी दिल्ली : दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में प्रदर्शनों के मद्देनजर शुक्रवार को चावड़ी बाजार, लाल किला और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए।

-मोदी अर्थव्यवस्था कंपनी अधिनियम के तहत प्रावधानों को आपराधिक कार्रवाई से मुक्त करने का काम जारी : मोदी नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के कारोबार के अनुकूल रवैये का शुक्रवार को जिक्र करते हुए कहा कि देश में कारोबार को सुगम बनाने के लिये कंपनी अधिनियम के प्रावधानों को आपराधिक कार्रवाई से मुक्त करने पर काम किया जा रहा है।

-रेल कोहरा विलंब कोहरे से हुई ट्रेनों की रफ्तार प्रभावित, उत्तर रेलवे की 100 से अधिक रेलगाड़ियां विलंब से चल रहीं नयी दिल्ली: कोहरे की वजह से उत्तर रेलवे की ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है और 100 से अधिक ट्रेनें दो घंटे विलंब से चल रही हैं।

-दिल्ली नागरिकता फ्लैगमार्च उत्तरपूर्वी दिल्ली में निेषेधाज्ञा लागू, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च नयी दिल्ली: उत्तरपूर्वी दिल्ली में शुक्रवार को 12 पुलिस थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू की गई है और जिले में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है।

-दिल्ली नागरिकता जामिया नागरिकता विरोध : जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर पांचवे दिन प्रदर्शन जारी नयी दिल्ली : इंटरनेट पर पाबंदी, आवाजाही में बाधा और कड़ाके की ठंड के बावजूद जामिया मिल्लिया इस्मामिया के बाहर सड़क पर सैकड़ों लोग जमा हुए और संशोधित नागरिकता कानून तथा प्रस्तावित देशव्यापी राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ शुक्रवार को भी विरोध प्रदर्शन जारी रखा।

-लखनऊ लीड इंटरनेट लखनऊ में भी इंटरनेट सेवाएं बंद लखनऊ :उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद जिले में इंटरनेट सेवाएं आधी रात के बाद अगले आदेशों तक बाधित कर दी गई हैं।

-आंध्र जासूसी आंध्र प्रदेश पुलिस ने जासूसी रैकेट का पर्दाफाश करने का दावा किया, नौसेना के सात कर्मी गिरफ्तार अमरावती: आंध्र प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को पाकिस्तानी संपर्क वाले एक जासूसी रैकेट का पर्दाफाश करने का दावा करते हुए भारतीय नौसेना के सात कर्मियों को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया।

-अमेरिका शेयर बाजार रिकार्ड रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे ट्रंप के खिलाफ महाभियोग से बेअसर ‘अमेरिकी शेयर बाजार’ न्यूयॉर्क: चीन के साथ व्यापारिक तनाव नरम पड़ने तथा कनाडा और मैक्सिको के साथ नये व्यापार समझौते के कारण अमेरिका के शेयर बाजार ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग पर होने जा रहे मतदान के प्रभावों को पीछे छोड़ दिया। बृहस्पतिवार को अमेरिका के तीनों मुख्य शेयर बाजार रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए।

-अमेरिका पाक जयशंकर अमेरिका चाहता है कि पाक आतंकवाद पर तत्काल एवं अपरिवर्तनीय कार्रवाई करे: जयशंकर वाशिंगटन : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान को लेकर ट्रंप प्रशासन का रुख बिलकुल स्पष्ट है। वह चाहता है कि इस्लामाबाद आतंकवादी समूहों पर लगाम लगाने के लिए तत्काल, निरंतर एवं अपरिवर्तनीय कार्रवाई करे और यह सुनिश्चित करे कि आतंकवाद के लिए उसकी धरती का इस्तेमाल नहीं हो।

-जयशंकर कश्मीर प्रस्ताव कश्मीर पर कांग्रेस का प्रस्ताव हालात का निष्पक्ष चित्रण नहीं करता: जयशंकर वाशिंगटन : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में कांग्रेस सदस्य प्रमिला जयपाल की ओर से कश्मीर पर लाया गया लंबित प्रस्ताव जम्मू-कश्मीर में हालात का निष्पक्ष चित्रण नहीं करता है।

- खेल आईसीसी यूनिसेफ महिला टी20 विश्व कप में यूनिसेफ के साथ आईसीसी की साझेदारी दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 में यूनिसेफ के साथ साझेदारी का ऐलान किया जिसमें फोकस क्रिकेट के जरिये महिला और कन्या सशक्तिकरण पर होगा । 

टॅग्स :कुलदीप सिंह सेंगर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतउन्नाव बलात्कार के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर को सर्जरी के लिए मंगलवार तक मिली अंतरिम जमानत

क्राइम अलर्टकुलदीप सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने परिजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई, मां, चाचा और बहन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया

क्राइम अलर्टUnnao rape case: उन्नाव बलात्कार केस में दोषी भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर बरी, 2019 सड़क दुर्घटना में राहत

भारतBJP ने काटा Sangeeta Sengar का टिकट | UP Panchayat News | kuldeep sengar Wife Sangeeta Sengar

भारतयूपी पंचायत चुनाव: उन्नाव रेप केस में दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी को बीजेपी ने दिया जिला पंचायत का टिकट

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक