यूपी पंचायत चुनाव: उन्नाव रेप केस में दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी को बीजेपी ने दिया जिला पंचायत का टिकट

By विनीत कुमार | Published: April 9, 2021 09:26 AM2021-04-09T09:26:03+5:302021-04-09T09:31:36+5:30

बीजेपी ने उन्नाव रेप केस में दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी को जिला पंचायत का टिकट दिया है। कुलदीप सेंगर अभी जेल में बंद है और सजा काट रहा है।

UP panchayat polls election BJP gives ticket Kuldeep Sengar wife | यूपी पंचायत चुनाव: उन्नाव रेप केस में दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी को बीजेपी ने दिया जिला पंचायत का टिकट

यूपी पंचायत चुनाव: कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी को बीजेपी ने दिया टिकट (फाइल फोटो)

Highlightsबीजेपी ने कुलदीप सेंगर की पत्नी को फतेहपुर चौरासी तृतीय सीट से उम्मीदवार बनाया है उन्नाव रेप केस में दोषी ठहराए गए कुलदीप सिंह सेंगर को 2019 में बीजेपी ने पार्टी से निकाला थायूपी में चार चरण में इस बार पंचायत चुनाव होने हैं, 15 अप्रैल सहित 19, 26 और 29 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट

उन्नाव रेप केस में दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर को बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए टिकट दिया है। संगीता सेंगर फिलहाल उन्नाव जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। बीजेपी ने उन्हें फतेहपुर चौरासी तृतीय सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।

संगीता सेंगर के पति कुलदीप सिंह सेंगर बीजेपी से विधायक रह चुके हैं। हालांकि रेप केस में नाम आने के बाद पार्टी से उन्हें निष्कासित कर दिया गया था। साल 2017 में कुलदीप सेंगर को चर्चित रेप केस में गिरफ्तार किया गया था। बाद में 2019 में बीजेपी ने पार्टी से निकाल दिया था।

कुलदीप सिंह सेंगर को उन्नाव रेप मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। वहीं, कोर्ट ने बलात्कार पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में पिछले साल कुलदीप सिंह सेंगर को 10 साल की सजा सुनाई थी। 

साथ ही बलात्कार पीड़िता के परिवार को 10-10 लाख रुपये देने का आदेश भी कोर्ट ने दिया था। सेंगर ने 2017 में युवती को अगवा किया और उससे दुष्कर्म किया था। यह घटना जब हुई थी युवती उस समय नाबालिग थी। 

इस मामले में सुनवाई पांच अगस्त 2019 में शुरू हुई थी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इसे उत्तर प्रदेश में उन्नाव से दिल्ली स्थानांतरित किया गया था।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में चार चरणों में पंचायत चुनाव होने हैं। इसके लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है। यूपी में पंचायत चुनाव के तहत 15 अप्रैल, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होगा। चुनाव के नतीजों की घोषणा 2 मई को की जाएगी। उन्नाव में तीसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले जाने हैं। 

Web Title: UP panchayat polls election BJP gives ticket Kuldeep Sengar wife

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे