लाइव न्यूज़ :

Top News 8th September: 19 साल की आंद्रिस्कू की सेरेना विलियम्स पर ऐतिहासिक जीत, रोहतक में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे मोदी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 8, 2019 07:31 IST

रोहतक में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी. 19 साल की आंद्रिस्कू ने तोड़ा सेरेना विलियम्स का सपना. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatmews.in से.

Open in App
ठळक मुद्देजेएनयूएसयू : मतों की गिनती जारी, सभी पदों पर लेफ्ट यूनिटी के उम्मीदवार आगेमुंबई में रविवार और सोमवार को भारी बारिश का अनुमान

रोहतक में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 8 सितम्बर को रोहतक में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। पार्टी का कहना है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद हरियाणा की धरती पर रोहतक में प्रधानमंत्री की विजय संकल्प रैली हरियाणा वासियों के लिए सौभाग्य की बात है, इसलिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा के समापन पर यह विजय संकल्प रैली अभूतपूर्व होगी। भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा 18 अगस्त को कालका से शुरू हुई थी जो अब अन्तिम पड़ाव में है और आगामी 8 सितम्बर को जुलाना होते हुए रोहतक में इसका समापन होगा। उन्होंने कहा कि यात्रा के समापन पर रोहतक में विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया है। 

मुंबई में रविवार और सोमवार को भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को मुंबई तथा आसपास के इलाकों में ‘‘भारी से बहुत भारी बारिश’’ का अनुमान जताया है। मुंबई के कोलाबा पर्यवेक्षक ने शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में 70 मिलीमीटर बारिश दर्ज की। हालांकि यह आंकड़ा सांता क्रूज केंद्र द्वारा दर्ज बारिश के आंकड़े की तुलना में ज्यादा है। भारतीय मौसम विभाग के प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी विश्म्बर सिंह ने कहा, ‘‘शहर में और आसपास के इलाकों में अगले दो दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।’’ मौसम विभाग ने इस अवधि के दौरान बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। इस बीच, मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे की मुख्य और पश्चिमी लाइनों पर शनिवार को ट्रेनें निर्धारित समय पर चली। कोई अप्रिय घटना भी दर्ज नहीं की गई है। पश्चिमी रेलवे के प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी रविंद्र भाखड़ ने कहा, ‘‘चर्चगेट और दहानू स्टेशनों के बीच ट्रेनें तय समय पर चल रही है। एक ओवरहेड तार के टूटने के अलावा कोई शिकायत नहीं मिली है।’’ सूत्रों ने बताया कि मध्य रेलवे ने सूचित किया कि ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं। वहीं, मुंबई यातायात पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मुंबई के पश्चिमी, दक्षिणी, उत्तरी और पूर्वी उपनगरों में शनिवार को यातायात सामान्य रहा। 

19 साल की आंद्रिस्कू ने तोड़ा सेरेना विलियम्स का सपना

अमेरिकी स्टार सेरेना विलियम्स को अमेरिकी ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम के फाइनल में  कनाडा की बियांका आंद्रिस्कू ने हराया। मारग्रेट कोर्ट के 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब की बराबरी करने उतरीं सेरेना को आंद्रिस्कू ने सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से हराया। यूजीनी बूचार्ड (2014) के बाद 19 बरस की आंद्रिस्कू ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचने वाली कनाडा की दूसरी महिला खिलाड़ी हैं। आंद्रिस्कू मारिया शारापोवा के बाद अमेरिकी ओपन का खिताब हासिल करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं। शारापोवा ने 2006 में अमेरिकी ओपन जीता था।

आरसीईपी व्यापार मंत्रियों की बैठक 

वृहत मुक्त व्यापार समझौता आरसीईपी पर बातचीत कर रहे भारत और जापान समेत 16 देशों के व्यापार मंत्रियों की आठ सितंबर को बैंकाक में बैठक होगी। पीयूष गोयल सातवें क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) की मंत्री स्तरीय बैठक, पूर्वी एशिया आर्थिक मंत्रियों के शिखर सम्मेलन और 16वें आसियन भारत आर्थिक मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक 8-10 सितंबर को होगी। बैठक में दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के सदस्य देशों और आठ पूर्वी एशियाई देशों के वित्त मंत्रियों और द वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। आरसीईपी समझौते पर 10 आसियान सदस्य देश (ब्रुनेई, कम्बोडिया, इंडोनिशया, लाओस, मलेशिया, म्यांमा,, फिलिपीन, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम) और आस्ट्रेलिया, चीन, भारत, जापान, कोरिया और न्यूजीलैंड के बीच बातचीत हो रही है। आरसीईपी के लिये बातचीत बुनियादी चरण में पहुंच गया है। सदस्य देशों का नवंबर तक बातचीत को अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचाने का लक्ष्य है। अबतक 27 दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन सदस्य देश इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाये हैं कि किन-किन वस्तुओं पर आयात शुल्क खत्म किया जाएगा या उसमें उल्लेखनीय कटौती की जाएगी। 

जेएनयूएसयू : मतों की गिनती जारी, सभी पदों पर लेफ्ट यूनिटी के उम्मीदवार आगे

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ के चुनाव के लिए मतदान के बाद मतों की गिनती जारी है जहां विभिन्न पदों के लिए 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। परिणाम रविवार को घोषित होने की संभावना है। फिलहाल सभी पदों पर लेफ्ट यूनिटी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

टॅग्स :इंडियासेरेना विलियम्समोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर