लाइव न्यूज़ :

पैस पसार रहा टोमैटो फ्लू, केरल के बाद अब हरियाणा समेत इन तीन राज्यों में मिले नए केस

By विनीत कुमार | Updated: August 24, 2022 07:47 IST

बच्चों में होने वाले टोमैटो फ्लू बीमारी के मामले अब केरल के बाद हरियाणा, तमिलनाडु और ओडिशा में भी सामने आए हैं। इस बीच केंद्र सरकार की ओर से टोमेटो फ्लू को लेकर राज्य सरकारों को एहतियाती उपायों का पालन करने का निर्देश दिया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देभारत के तीन अन्य राज्यों तमिलनाडु, हरियाणा और ओडिशा में सामने आए टोमैटो फ्लू के मामले।केरल के कोल्लम जिले में सबसे पहले मई में मिला था टोमैटो फ्लू का मामला, राज्य में 80 से ज्यादा बच्चे हो चुके हैं संक्रमित।ओडिशा में 26 बच्चों के टौमेटो फ्लू से संक्रमित होने की सूचना, केंद्र की ओर से जारी की गई एडवायजरी।

नई दिल्ली: केरल के बाद टोमैटो फ्लू के मामले अब भारत के तीन अन्य राज्यों तमिलनाडु, हरियाणा और ओडिशा में भी सामने आए हैं। टोमैटो फ्लू, हाथ, पैर और मुंह की बीमारी (एचएफएमडी) का एक क्लिनिकल वेरिएंट है। इसके मामले भारत में पहली बार केरल के कोल्लम जिले में 6 मई को सामने आए थे। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 26 जुलाई तक केरल में मुख्य रूप से कोल्लम जिले में पांच साल से कम उम्र के 82 से अधिक बच्चों में टौमेटो फ्लू की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि राज्य के अन्य प्रभावित क्षेत्र आंचल, अर्यानकावु और नेदुवथुर हैं। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा ओडिशा के भुवनेश्वर के क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र द्वारा 26 बच्चों (1-9 वर्ष की आयु) के संक्रमित होने की सूचना दी गई है।

 टोमैटो फ्लू से ग्रसित बच्चों में प्राथमिक लक्षण अन्य वायरल संक्रमण की तरह ही नजर आते हैं। इसमें बुखार, चकत्ते और जोड़ों में दर्द शामिल हैं। केंद्र द्वारा सभी राज्यों को बढ़ते मामलों को देखते हुए एक एडवाइजरी भी जारी की गई है। टोमैटो फ्लू बीमारी मुख्य रूप से 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों में होता है, लेकिन वयस्क भी इसके शिकार हो सकते हैं।

केंद्र की ओर से जारी एडवाजरी के अनुसार एचएफएमडी में बुखार, मुंह में छाले और त्वचा पर लाल चकत्ते पाए जाते हैं। यह हल्के बुखार, भूख कम लगलना, अस्वस्थता और अक्सर गले में खराश के साथ शुरू होता है। बुखार शुरू होने के एक या दो दिन बाद, छोटे लाल धब्बे दिखाई देते हैं जो छाले और फिर अल्सर में बदल जाते हैं। 

एडवायजरी के अनुसार टोमैटो फ्लू के घाव आमतौर पर जीभ, मसूड़ों, गालों के अंदर, हथेलियों और तलवों पर नजर होते हैं। इन लक्षणों वाले बच्चों में, डेंगू, चिकनगुनिया, जीका वायरस, वैरिसेला-जोस्टर वायरस और हर्प्स के लिए सबसे पहले टेस्ट किए जाते हैं। एक बार इन वायरल संक्रमणों के नहीं होने की पुष्टि के बाद टोमैटो फ्लू के लिए जांच की जाती है।

टॅग्स :टोमेटो फ्लूकेरलहरियाणातमिलनाडुओड़िसा
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

भारतधर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र से गूंजा गीता का संदेश, अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान 21000 बच्चों सहित विभिन्न देशों में वैश्विक गीता पाठ

ज़रा हटकेमेहमानों ने रक्तदान किया और 18 यूनिट रक्त एकत्र, संविधान की शपथ लेकर शादी, सोशल मीडिया पर वायरल

भारत अधिक खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर