Today's Top News: चिदंबरम पर कार्रवाई, राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद सुनवाई और कश्मीर हालात, एक बार में पढ़ें सभी बड़ी खबरें

By भाषा | Updated: August 22, 2019 15:46 IST2019-08-22T15:34:49+5:302019-08-22T15:46:56+5:30

देशभर की नजरें पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम से जुड़ी गतिविधियों पर हैं। उन्हें सीबीआई टीम ने आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार किया है। अन्य खबरों में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई और धन शोधन मामले में मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर ईडी का शिकंजा और कश्मीर के हालात शामिल हैं।

Today Top News: P Chidambaram, Ram Janmabhoomi-Babri Masjid hearing and Kashmir situation Updates, read all big news | Today's Top News: चिदंबरम पर कार्रवाई, राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद सुनवाई और कश्मीर हालात, एक बार में पढ़ें सभी बड़ी खबरें

पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम। (फाइल फोटो)

Highlightsआईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई कोर्ट में सुनवाई।सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में गुरुवार को 10वें दिन सुनवाई शुरू की।

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में अपनी गिरफ्तारी के बाद सीबीआई मुख्यालय के भूतल पर एजेंसी के अतिथि गृह में पूरी रात बिताई। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। गुरुवार (22 अगस्त) को उन्हें सीबीआई कोर्ट में ले जाया गया। कोर्ट में चिदंबरम पर सुनवाई चल रही है।

उच्चतम न्यायालय ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में बृहस्पतिवार को 10वें दिन सुनवाई आरंभ की। इस दौरान मूल याचिकाकर्ताओं में से एक के वकील ने विवादित स्थल में पूजा करने का उसका अधिकार लागू किए जाने का अनुरोध किया।

कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में प्रतिबंधों में ढील दे दी गई है। जगह-जगह से अवरोधक हटाए जा रहे हैं और सड़कों पर यातायात धीरे-धीरे बढ़ रहा है। हालांकि, बाजार गुरुवार को 18वें दिन भी बंद हैं और इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन के लिए बृहस्पतिवार को रवाना होने से पहले कहा कि उनकी इस यात्रा से भारत के सदाबहार मित्रों के साथ संबंध और मजबूत होंगे तथा सहयोग के नए क्षेत्र तलाशे जाएंगे।

मनसे प्रमुख राज ठाकरे धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होने के लिए अपने परिवार के सदस्यों के साथ गुरुवार को दक्षिण मुंबई में स्थित एजेंसी के कार्यालय पहुंचे।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में जारी तनाव के मद्देनजर, वहां से सुरक्षा बलों को हटाने की केंद्र सरकार की तत्काल कोई योजना नहीं है।

भारत और पाकिस्तान में बढ़े हुए तनाव के बीच अमेरिका भारत के साथ कैलिफोर्निया में बृहस्पतिवार को टू प्लस टू (2+2) वार्ता से संबंधित बैठक करने जा रहा है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नेपाल की राष्ट्रपति बिद्यादेवी भंडारी से उनके आधिकारिक आवास पर गुरुवार को मुलाकात की।

बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार 455 करोड़ रुपये (6 करोड़ 50 लाख अमेरिकी डॉलर) की सालाना कमाई के मामले में हॉलीवुड के ब्रेडली कूपर, क्रिस इवान और विल स्मिथ जैसी बड़ी हस्तियों को पीछे छोड़ते हुए फोर्ब्स की सूची में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं की सूची में चौथे स्थान पर हैं।

भारतीय कप्तान विराट कोहली बाउंसर्स से घबराते नहीं है बल्कि उनका मानना है कि इससे उन्हें गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करके दबाव बनाने की प्रेरणा मिलती है।

अभिनेता और फिटनेस प्रमोटर मिलिंद सोमण को यहां एक दिसंबर को होने वाली मिलेनियम सिटी मैराथन के पांचवें सत्र का ब्रांड दूत बनाया गया है।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने स्वीकार किया कि लियोनेल मेस्सी से लंबे समय से चली आ रही प्रतिद्वंद्विता ने उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनाया और वह अर्जेंटीना के इस महान फुटबालर से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं।

भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की हिरासत अवधि 28 दिन बढ़ाने के लिये उसे बृहस्पतिवार को वीडियो लिंक के जरिये एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।

वैश्विक आर्थिक नरमी गहराने की आशंकाओं के बीच एशियाई बाजारों के नरम संकेतों से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 37 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया।

Web Title: Today Top News: P Chidambaram, Ram Janmabhoomi-Babri Masjid hearing and Kashmir situation Updates, read all big news

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे