लाइव न्यूज़ :

दिनभर की बड़ी खबरें: एक तरफ ‘टू प्लस टू’ वार्ता तो दूसरी तरफ गिरा रुपया, समलैंगिकता के फैसले पर जश्न

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 6, 2018 19:18 IST

डॉलर के मुकाबले रुपया 72 के आंकड़े से नीचे गिर गया। इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। जिससे पेट्रोल और डीजलों की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है।

Open in App

नई दिल्ली, छह सितंबर:  देश भर की 6 सितंबर की ये प्रमुख खबरें इस प्रकार हैं।- भारत और अमेरिका के बीच पहली ‘टू प्लस टू’ वार्ता के बाद गुरूवार को यहां दोनों के बीच एक रक्षा करार पर हस्ताक्षर किए।  उच्चतम न्यायालय ने गुरूवार को एकमत से अपनी व्यवस्था में कहा कि परस्पर सहमति से वयस्कों के बीच समलैंगिक यौन संबंध अपराध नहीं है।  तेलंगाना में विधानसभा भंग किए जाने के बाद तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस) ने कुल 105 कैंडिडेट्स की पहली सूची जारी कर दी है। विधानसभा भंग किए जाने के कैबिनेट के फैसले को राज्यपाल ईएसएल नरसिंहन ने मंजूरी दे दी है। जिसके बाद राज्य में समय से पहले ही चुनाव हो जाएंगे। 1- भारत अमेरिका लीड वार्ता भारत और अमेरिका के बीच पहली ‘टू प्लस टू’ वार्ता के बाद गुरूवार को यहां दोनों के बीच एक रक्षा करार पर हस्ताक्षर हुए जिसके तहत भारतीय सेना को अमेरिका से महत्वपूर्ण और एन्क्रिप्टिड (कूट रूप से सुरक्षित) रक्षा प्रौद्योगिकियां मिलेंगी। ‘टू प्लस टू’ वार्ता में दोनों देशों ने सीमापार आतंकवाद, एनएसजी की सदस्यता के भारत के प्रयास और विवादित एच1बी वीजा के मुद्दों पर चर्चा की। देश भर में इस फैसले के बाद जश्न मनाया जा रहा है।

2- समलैंगिकता सुप्रीम कोर्ट का फैसला

 उच्चतम न्यायालय ने गुरूवार को एकमत से अपनी व्यवस्था में कहा कि परस्पर सहमति से वयस्कों के बीच समलैंगिक यौन संबंध अपराध नहीं है। न्यायालय ने कहा कि ऐसे यौन संबंधों को अपराध के दायर में रखने संबंधी भारतीय दंड संहिता की धारा 377 के प्रावधान से संविधान में प्रदत्त समता और गरिमा के अधिकार का हनन होता है।3- विधानसभा लीड भंग हैदराबाद, हफ्तों से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए तेलंगाना सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा को भंग करने की सिफारिश कर दी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। 4-  भारत फ्रांस लीड गगनयान बेंगलुरू, भारत और फ्रांस ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाते हुए गुरूवार को गगनयान पर साथ मिलकर काम करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह इसरो का पहला मानवयुक्त यान मिशन है।5-  पाकिस्तान परमाणु रिपोर्ट वाशिंगटन, पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर नजर रखने वाले लेखकों के एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में इस समय 140 से 150 परमाणु हथियार है और अगर वर्तमान स्थिति जारी रहती है तो उम्मीद है कि 2025 तक यह बढ़ कर 220 से 250 हो जाएगी।6- गिरता रुपया

गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 72 के आंकड़े से नीचे गिर गया। इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। दोपहर 12ः45 बजे डॉलर के मुकाबले यह 72.05 रुपये पर था। इससे पहले आज शुरुआती कारोबार में रुपया 9 पैसे की मजबूती के साथ 71.66 प्रति डॉलर पर चल रहा था। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दामों में नरमी से भी रुपये को लेकर धारणा सुधरी लग रही थी। बुधवार को रुपया गिर कर 17 पैसे गिर कर 71.75 प्रति डॉलर के नए न्यूनतम स्तर पर बंद हुआ था। 

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट) 

टॅग्स :आईपीसी धारा-377के चंद्रशेखर रावतेलंगानाडॉलर
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारRupee vs Dollar: अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया, डॉलर के मुकाबले 28 पैसे टूटा; जानें कैसे उठेगा

कारोबारDollar vs Rupee: डॉलर के सामने पस्त हुआ रुपया, 90.02 प्रति डॉलर के साथ सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा भारतीय रुपया

कारोबारRupee vs Dollar: कमजोर रुपया 32 पैसे टूटकर 89.85 प्रति डॉलर पर पहुंचा, कैसे उठेगा?

ज़रा हटकेमेहमानों ने रक्तदान किया और 18 यूनिट रक्त एकत्र, संविधान की शपथ लेकर शादी, सोशल मीडिया पर वायरल

कारोबारDollar vs Rupee Today: डॉलर के सामने पस्त हुआ रुपया, सात पैसे टूटकर 89.43 प्रति डॉलर पर पहुंचा

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई