लाइव न्यूज़ :

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि आज, पढ़ें बापू के दिए 30 अनमोल वचन

By आजाद खान | Updated: January 30, 2022 11:39 IST

Mahatma Gandhi Death Anniversary: गांधी जी की पुण्यतिथि पर आज हम उनके द्वारा दी गई वजनों को याद करेंगें।

Open in App
ठळक मुद्देआज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है। इस मौके पर लोग गांधी जी की बलिदानों और विचारों को याद किया जाता है। गांधी जी जीवन भर सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते रहे।

Mahatma Gandhi Death Anniversary: गांधी जी (Mahatma Gandhi) का आज पुण्यतिथि (Death Anniversary) है। इस मौके पर पूरे देश में इनकी पुण्यतिथि को मना कर लोग इन्हें याद करते हैं। मोहनदास करमचंद गांधी (MohanDas KaramChand Gandhi) ने अपनी बलिदान, विचार और काम के लिए जाने जाते हैं। वे सत्य और अहिंसा (Non Violence) पर विश्वास रखते थे और हमेशा इसी पर चलने की बात कहते थे। गांधी जी एक निष्काम कर्मयोगी और सच्चे अर्थों में युग पुरुष थे। तो ऐसे में आज जब गांधी जी की पुण्यतिथि है, आज हम उनके कुछ अनमोल वचनों पर अपनी नजर डालेंगे जिसे हर कोई को जानने की जरूरत है। 

गांधी जी के 30 अनमोल वचन (Mahatma Gandhi Life Changing 30 Quotes)

गांधी जी ने तो अपने जीवन में कई वचन दिए हैं, लेकिन आज हम उनके कुछ खास और चर्चित वजन को याद करेंगे जो हमारे जीवन पर छाप छोड़ जाएंगे। 

1. आजादी का कोई अर्थ नहीं है, अगर उसमें गलतियां करने की आजादी शामिल न हों।2. जब मैं सूर्यास्त और चन्द्रमा के सौंदर्य की प्रशंसा करता हूँ, मेरी आत्मा इसके निर्माता के पूजा के लिए विस्तृत हो उठती है।3. शक्ति दो प्रकार की होती है, एक उत्‍पन्‍न होता है दंड के डर से और एक प्यार से। प्यार की शक्ति हमेशा हज़ार गुना ज्यादा प्रभावी होता है।4. हो सकता है हम ठोकर खाकर गिर पड़ें, पर हम उठ सकते हैं, लड़ाई से भागने से तो यह अच्छा ही है।5. मैं हिंसा का कड़ा विरोध करता हूं, क्योंकि जब ऐसा दिखता है वह अच्छा कर रहा है, तब वह अच्छाई अस्थायी होती है और वहीं जो बुराई करती है वह स्थाई होती है।

6. एक देश की संस्कृति दिलों में और अपने लोगों की आत्मा में रहता है।7. शक्ति शारीरिक क्षमता से नहीं आती है। एक अदम्य इच्छाशक्ति से आती है।8. प्रार्थना सुबह की कुंजी और शाम का सौंदर्य है।9. जीवन की गति बढ़ाने की अपेक्षा भी जीवन में बहुत कुछ है।10. वहां न्याय के न्यायालयों की तुलना में एक उच्च न्यायालय है और जो कि अंतरात्मा की अदालत है।

11. मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है, सत्य मेरा भगवान है और अहिंसा उसे पाने का साधन।12. स्वास्थ्य ही हमारा सही धन है, सोने और चांदी का मूल्य इसके सामने कुछ भी नहीं।13. कुछ करना है तो प्यार से करें, वरना न करें14. धैर्य का छोटा हिस्सा भी एक टन उपदेश से बेहतर है।15. गौरव लक्ष्य पाने के लिए कोशिश करने में हैं, न कि लक्ष्य तक पहुंचने में।

16. आप जो करते हैं वह नगण्य होगा, लेकिन आपके लिए वह करना बहुत अहम है।17. हम जो करते हैं और हम जो कर सकते हैं, इसके बीच का अंतर दुनिया की ज्यादातर समस्याओं के समाधान के लिए पर्याप्त होगा।18. किसी देश की महानता और उसकी नैतिक उन्नति का अंदाजा हम वहां जानवरों के साथ होने वाले व्यवहार से लगा सकते हैं।19. कोई कायर प्यार नहीं कर सकता है, यह तो बहादुर की निशानी है।20. बापू ने कहा कि स्वास्थ्य ही असली संपत्ति है, न कि सोना और चांदी।

21. पहले वह आपकी उपेक्षा करेंगे, उसके बाद आप पर हसेंगे, उसके बाद आपसे लड़ाई करेंगे, उसके बाद आप जीत जाएंगे।22. डर शरीर का रोग नहीं है, यह आत्मा को मारता है।23. कमजोर कभी माफ़ी नहीं मांगते। क्षमा करना तो ताकतवर व्यक्ति की विशेषता है।24. खुशियां तभी हैं जब आप जो सोचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं, वह सामंजस्य में हों।25. इंसानियत पर कभी भी भरोसा नहीं तोड़ना चाहिए, क्योंकि इस दुनिया में इंसानियत एक ऐसा समुद्र है जहां अगर कुछ बूंदें गंदी हो भी जाएं, तो भी समुद्र गंदा हो जाता है।

26. कुछ ऐसा जीवन जियो जैसे की तुम कल मरने वाले हो, कुछ ऐसा सीखो जिससे कि तुम हमेशा के जीने वाले हो।27. व्यक्ति अपने विचारों के सिवाय कुछ नहीं है, वह जो सोचता है, वह बन जाता है।28. ताकत शारीरिक शक्ति से नहीं आती है, यह अदम्य इच्छाशक्ति से आती है।29. अपने आपको जीवन में ढूंढना है तो लोगों की मदद में खो जाओ।30. वह पहले आपकी उपेक्षा करेंगे, उसके बाद आप पर हसंगे, उसके बाद आपसे लड़ाई करेंगे, उसके बाद आप जीत जाएंगे।

नेताओं ने बापू को ऐसे दी श्रद्धांजलि

इस मौके पर बापू को तमाम नेता उन्हें याद कर रहे हैं। राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर उन्हें याद किया है। उन्होंने कहा, 'एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी। सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गाँधी जी नहीं रहे। जहां सत्य है, वहां आज भी बापू ज़िंदा हैं! 

गृहमंत्री अमितशाह ने भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'महात्मा गांधी जी ने हर भारतीय के हृदय में स्वदेशी, स्वभाषा और स्वराज की अलख जगाई। उनके विचार और आदर्श सदैव हर भारतवासी को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे। आज पूज्य बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि देता हूं।'

बता दें कि आज पीएम मोदी अन्य नेताओं के साथ राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। इनके अलावा कई और नेताओं ने भी बापू को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया है। 

 

टॅग्स :महात्मा गाँधीपुण्यतिथिभारत
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई