श्रीनगर के सराफ कदल इलाके में बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोग घायल हो गये। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, "आतंकवादियों ने पुराने शहर के सराफ कदल में रात करीब नौ बजकर 20 मिनट पर सुरक्षा बलों के वाहन पर ग्रेनेड फेंका।" उन्होंने बताया कि घटना में दो पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।