लाइव न्यूज़ :

देश की संपत्ति अपने जान पहचान के लोगों को कौड़ियों के दाम बेचना चाहती है केंद्र सरकार: पायलट

By भाषा | Updated: August 25, 2021 13:45 IST

Open in App

राष्ट्रीय मौद्रिकरण योजना (एनएमपी) के तहत देश की संपत्तियों के मौद्रिकरण की केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार देश की संपत्तियों को कौड़ियों के दाम अपने जान पहचान के लोगों को बेचना चाहती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को कांग्रेस द्वारा 70 साल में सींची गई संपत्तियों को बेचने के बजाय देश के गरीबों, मध्यम वर्ग व किसानों की मदद करनी चाहिए। पायलट ने दौसा में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘70 साल से कांग्रेस ने हमारी जिन धरोहरों को सींचा उन्हें केंद्र सरकार लगातार नीलाम कर रही है, निजी हाथों में संपत्ति सौंप रही है,फिर चाहे वह बंदरगाह हो, रेलवे हो या हवाई अड्डे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ जो भी बड़ी संस्थाएं हैं, जो भारत की संपत्ति है उसे केंद्र सरकार कौड़ियों के दाम में अपने जान पहचान के लोगों को देना चाह रही है और इसका कांग्रेस विरोध कर रही है। केंद्र सरकार को देश की संपत्ति चंद लोगों के हाथ में देने के बजाए मध्यम वर्ग, गरीबों व किसानों की मदद करनी चाहिए।’’ पायलट ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं की जन आशीर्वाद यात्राओं पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, ‘‘ पूर्ण बहुमत की सरकार केन्द्र में है। फिर भी अर्थव्यवस्था के ये हाल हैं। आज भी महंगाई व बेरोजगारी आसमान छू रही है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे बड़ा आश्चर्य हो रहा है कि भाजपा के नेता देश भर में आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं। किस बात का आशीर्वाद मांग रहे हैं वे? 105 रुपये पेट्रोल डीजल हो गया, 900 रुपये गैस सिलेंडर हो गया, कोरोनों से लाखों की मौत हो गई, टीके लोगों को मिल नहीं पा रहे थे, आक्सीजन की किल्लत हो गई थी। नौकरियां खत्म हो रही हैं, उद्योग बंद हो गए, अर्थव्यवस्था ठप हो गई है।’’ पायलट ने उम्मीद जताई कि राज्य के छ​ह जिलों में पंचायत समिति व जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि इन महत्वपूर्ण चुनावों में कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्य जीतेंगे, जिला परिषद व पंचायत समिति में कांग्रेस पार्टी के बोर्ड बनेंगे।’’ गौरतलब है कि राज्य के भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाईमाधोपुर व सिरोही जिलों में प्रथम चरण के लिए 26 अगस्त , द्वितीय चरण के लिए 29 अगस्त और तृतीय चरण के लिए एक सितंबर (बुधवार) को मतदान होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई