लाइव न्यूज़ :

भारतीय रेलवे ने चीन को दिया एक और झटका, 44 वंदे भारत ट्रेन बनाने का टेंडर किया रद्द

By सुमित राय | Updated: August 22, 2020 08:07 IST

पूर्वी लद्दाख में जारी सीमा विवाद के बीच भारतीय रेलवे ने चीन का बड़ा झटका दिया है और सेमी हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेनों के टेंडर को रद्द कर दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देरेलवे ने 44 सेमी हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के निर्माण के टेंडर को रद्द कर दिया है।इसके साथ ही रेल मंत्रालय ने कहा कि वह एक हफ्ते के अंदर नई निविदा जारी करेगा।रेलवे ने कहा कि नए टेंडर में केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम को तरजीह दी जाएगी।

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में सीमा पर जारी विवाद के बीच भारतीय रेलवे ने चीन को बड़ा झटका दिया है। रेलवे ने 44 सेमी हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के निर्माण के टेंडर को रद्द कर दिया है। रेल मंत्रालय ने यह जानकारी शुक्रवार देर रात दी। इसके साथ ही रेल मंत्रालय ने कहा कि वह एक हफ्ते के अंदर नई निविदा जारी करेगा और इसमें केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम को तरजीह दी जाएगी।

भारत सरकार की ओर से टेंडर रद्द करने का कदम चीन के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि 44 हाई स्पीड ट्रेन की आपूर्ति  के लिए 6 दावेदारों में चीनी संयुक्त उद्यम सीआरआरसी पायनियर इलेक्ट्रिक (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड एकमात्र विदेशी बोलीदाता थी।

टेंडर के तहत इस कंपनी को 44 वंदे भारत ट्रेनों और इनके सभी 16 कोचों को बनाने में लगने वाले इलेक्ट्रिकल उपकरणों व अन्य जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति करना था। सीआरआरसी पायनियर इलेक्ट्रिक (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड साल 2015 में चीन की सीआरआरसी यॉन्गजी इलेक्ट्रिक कंपनी लिमिटेड और गुरुग्राम स्थित पॉयनियर फिल-मेड प्राइवेट लिमिटेड ने मिलकर बनाई थी।

रेल मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, "44 सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों (वंदे भारत) के निर्माण की निविदा रद्द कर दी गई है। संशोधित सार्वजनिक खरीद (मेक इन इंडिया को वरीयता) आदेश के अंतर्गत एक सप्ताह के भीतर ताजा निविदा आमंत्रित की जाएगी।"

रेलवे चाहता है घरेलू कंपनी को मिले टेंडर

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारतीय रेलवे यह सुनिश्चित करना चाहता है कि वंदे भारत ट्रेनों का यह टेंडर किसी घरेलू कंपनी को मिले। भारतीय रेलवे ने एक बार यह महसूस किया कि चीनी संयुक्त उद्यम इस परियोजना में सबसे आगे है, इस टेंडर को रद्द कर दिया गया।

वंदे भारत को पीएम मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 15 फरवरी को दिल्ली-वाराणसी मार्ग पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। दिल्ली और श्री माता वैष्णोदेवी कटरा के बीच दूसरी ट्रेन सेवा को पिछले साल 3 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखाई थी।

भारत के 20 जवान हो गए थे शहीद

बता दें कि भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में सीमा पर मई महीने से विवाद चल रहा है और कई बार यहां हिंसक झड़प हो चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय सेना ने एक झड़प में अपने 20 सैनिकों को खो दिया था, जबकि चीनी सेना के 40 जवान भी हताहत हुए थे।

भारत ने किए 59 चाइनीज ऐप्स बैन

लद्दाख में जारी हिंसक झड़प के बाद भारत सरकार ने चीन के साथ व्यापार संबंधों को कड़ा कर दिया और चीन से आयात होने वाले कई उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही भारत सरकार ने टिकटॉक और यूसी ब्राउजर समेत 59 चाइनीज ऐप्स को भी बैन कर दिया।

टॅग्स :वंदे भारत एक्सप्रेसभारतीय रेललद्दाखचीन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारततत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब OTP जरूरी, 6 दिसंबर से 13 ट्रेनों के लिए नियम होगा लागू

क्रिकेटरेलवे ने वर्ल्ड कप विजेता रेणुका सिंह ठाकुर, प्रतीक रावल और स्नेह राणा को ऑफिसर रैंक पर किया प्रमोट

भारतIndian Railways: यात्रियों के लिए खुशखबरी! जनवरी 2026 से स्लीपर क्लास में मिलेगा सैनिटाइज्ड बेडरोल, पैसेंजर को देने होंगे इतने रुपये

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक