नागालैंड, 24 मई: नागालैंड की 32 वर्षीय तेमसुतुला इमसोंग तो आपको याद ही होंगी, जो 2012 में अपने एनजीओ के काम के लिए वाराणसी आई थीं। गंगा तट का वातावरण और घाटों ने उन्हें आकर्षित किया लेकिन वहां पसरी गंदगी ने उन्हें सफाई करने पर मजबूर कर दिया था। अपने चंद दोस्तों के साथ वहां सफाई करती 32 वर्षीय तेमसुतुला इमसोंग की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। जिसके बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने उनकी सराहना भी की थी। तेम्सतुला इमसोंग, यह नाम नहीं "कलाम" है स्वच्छता का, इसे टीवी धारावाहिक के माध्यम से अमिताभ बच्चन ने भी सलाम किया था।
तेमसुतुला इमसोंग ने हाल ही में अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है। जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। तेमसुतुला इमसोंग ने पीएम नरेन्द्र मोदी को टैग कर ट्वीट करते हुए लिखा, ''अच्छे पुरुष के दिखाए हुए रास्तों को मानना चाहिए और धर्म के मार्ग पर बने रहना चाहिए। मैं एक ईसाई हूं, और मैं नरेन्द्र मोदी जी के साथ हूं .. चाहे जो भी परिणाम हो''
आर्कबिशप के एक पत्र ने खड़ा किया राजनीति में तूफान, क्रिश्चियन युवती PM मोदी के समर्थन में उतरी
तेमसुतुला इमसोंग 2012 से ही काशी के घाटों की सफाई में लगी हैं। ये एक सोशल वर्कर हैं। इन्होंने काशी के सिर्फ प्रभुघाट की ही नहीं बल्कि पांडेय घाट, चेत सिंह घाट, केदारघाट, गौरीकुंड, सोनभद्र कुंड की भी सफाई की है। तेमसुतुला अभी 25 लोगों की टीम के साथ लगातार घाटों व कुंडों की सफाई करती हैं।