लाइव न्यूज़ :

Telangana Polls 2023: बीआरएस का घोषणा-पत्र जारी, बीपीएल परिवारों के लिए ₹5 लाख तक मुफ्त बीमा, ₹400 एलपीजी सिलेंडर का वादा

By रुस्तम राणा | Updated: October 15, 2023 17:06 IST

घोषणा पत्र में गरीबी रेखा से नीचे के प्रत्येक परिवार के लिए ₹5 लाख तक का मुफ्त जीवन बीमा कवर, एलपीजी सिलेंडर को ₹400 करने का वादा किया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देCM चंद्रशेखर राव ने कहा उनकी सरकार ने पिछले चुनावों के दौरान जो भी वादा किया था उसे लागू किया हैकहा, देश में सबसे अच्छी नीतियां सभी पहलुओं में राज्य अपनाई हैं और इसे नंबर 1 बनाया हैकेसीआर ने प्रत्येक पात्र बीपीएल परिवार को ₹400 पर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की आपूर्ति की भी घोषणा की

Telangana Polls 2023: तेलंगाना में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीआरएस ने रविवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया है, जिसमें गरीबी रेखा से नीचे के प्रत्येक परिवार के लिए ₹5 लाख तक का मुफ्त जीवन बीमा कवर, रायथु बंधु योजना के तहत किसानों को सहायता मौजूदा ₹10,000 प्रति वर्ष से बढ़ाकर अगले पांच वर्षों में ₹16,000 प्रति वर्ष और एलपीजी सिलेंडर की ₹400 करने का वादा किया गया है। दक्षिणी राज्य में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है। 

रविवार को तेलंगाना भवन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणापत्र जारी करते हुए, बीआरएस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले चुनावों के दौरान जो भी वादा किया था उसे लागू किया है, देश में सबसे अच्छी नीतियां सभी पहलुओं में राज्य अपनाई हैं और इसे नंबर 1 बनाया है। 

उन्होंने कहा, “हमारे पास देश की सर्वोत्तम आर्थिक नीति, कृषि नीति, पेयजल नीति, सिंचाई नीति, बिजली नीति, दलित नीति, कल्याण नीति, औद्योगिक नीति और आवास नीति है, जिसे सफलतापूर्वक लागू किया जा रहा है। वर्तमान घोषणापत्र का उद्देश्य न केवल इन सभी नीतियों को जारी रखना है, बल्कि नई योजनाएं भी पेश करना है जो सभी वर्गों के लोगों की आजीविका में सुधार करेगी।”

चुनाव घोषणापत्र में घोषित पहल के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लगभग 93 लाख परिवारों को रायथु बीमा की तर्ज पर केसीआर बीमा के तहत ₹5 लाख तक का जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा, “सरकार स्वयं सभी लाभार्थियों के लिए एलआईसी को 100 प्रतिशत प्रीमियम का भुगतान करेगी। यह न केवल गरीब परिवारों को सहायता प्रदान करेगा, बल्कि एलआईसी को घाटे में जाने से भी बचाएगा। 

बीआरएस घोषणापत्र में अप्रैल-मई, 2024 से तेलंगाना अन्नपूर्णा योजना के तहत सभी राशन कार्ड धारकों को बढ़िया चावल उपलब्ध कराने का वादा किया गया है। मुख्यमंत्री ने "आसरा" योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को दी जाने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन को अगले पांच वर्षों में मौजूदा ₹2,016 प्रति माह से बढ़ाकर ₹6,000 करने की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा, "दिव्यांगों को इस साल से ₹4,016 देने का वादा पहले ही किया जा चुका है और इसे धीरे-धीरे बढ़ाकर ₹6,000 किया जाएगा।"

केसीआर ने प्रत्येक पात्र बीपीएल परिवार को ₹400 पर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की आपूर्ति की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर योजना मान्यता प्राप्त पत्रकार परिवारों पर भी लागू होगी।

 घोषणापत्र में "केसीआर आरोग्य रक्षा" नामक एक नई स्वास्थ्य योजना की घोषणा की गई, जिसके तहत सभी पात्र व्यक्तियों को निजी अस्पतालों में ₹15 लाख तक का कैशलेस इलाज मिलेगा। मौजूदा आरोग्य श्री योजना के तहत, सीमा ₹10 लाख थी। मुख्यमंत्री ने कहा, "हम इस स्वास्थ्य योजना को मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए भी बढ़ाएंगे।"

यह कहते हुए कि बीआरएस, अगर दोबारा सत्ता में आती है, तो अन्य एक लाख गरीब परिवारों के लिए डबल-बेडरूम घर बनाने की मौजूदा नीति को जारी रखेगी, इसके अलावा उन लोगों को प्रति घर ₹5 लाख का भुगतान करेगी जिनके पास अपना घर है।

टॅग्स :तेलंगाना चुनावभारत राष्ट्र समिति (बीआरएस)K Chandrashekhar Rao
Open in App

संबंधित खबरें

भारतAssembly Bypolls Result Highlights: 8 सीट पर उपचुनाव, भाजपा-कांग्रेस 2-2, आप, जेएमएम, मिजो नेशनल फ्रंट और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को 1-1 सीट, देखिए लिस्ट

भारतJubilee Hills by election results: 24729 से जीत, नवीन यादव ने मगंती सुनीता को हराया

भारतJubilee Hills By Election Results: 2995 वोट से आगे कांग्रेस प्रत्याशी नवीन यादव, बीआरएस उम्मीदवार मगंती सुनीता को लग रहा झटका

भारतजुबली हिल्स विधानसभा सीट उपचुनावः मतगणना जारी, पोस्टल बैलेट शुरू, सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीआरएस के लिए अहम

भारततेलंगाना चुनाव आयोगः 12733 ग्राम पंचायत, 5749 एमपीटीसी और 565 जेडपीटीसी पर पड़ेंगे वोट, 1,67,03,168 मतदाता डालेंगे मत, 5 चरण में मतदान, देखिए तिथिवार शेयडूल

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई