ठळक मुद्देतेलंगाना के खम्माम जिले में तैनात श्रम विभाग के असिस्टेंस कमिश्नर की लाश मिलने से हड़कंप मचा है। असिस्टेंस कमिश्नर आनंद रेड्डी पिछले सात मार्च से लापता चल रहे थे। मंगलवार (10 मार्च) को जयशंकर भूपलपल्ली वन श्रेत्र में रेड्डी की लाश मिली।
तेलंगाना के खम्माम जिले में तैनात श्रम विभाग के असिस्टेंस कमिश्नर की लाश मिलने से हड़कंप मचा है। असिस्टेंस कमिश्नर आनंद रेड्डी पिछले सात मार्च से लापता चल रहे थे। मंगलवार (10 मार्च) को जयशंकर भूपलपल्ली वन श्रेत्र में रेड्डी की लाश मिली।
पुलिस ने कहा, ''हमने एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने हत्या करने की बात कबूली है। अन्य आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।''