लाइव न्यूज़ :

तमिलनाडु: डीएमके राज्यपाल आरएन रवि को सेंथिल बालाजी प्रकरण में घेर सकती है, पार्टी में हो रहा है मंथन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 30, 2023 11:35 IST

डीएमके राज्यपाल आरएन रवि द्वारा मंत्रिमंडल से मंत्री बालाजी को बर्खास्तगी के फैसले को वापस लेने के बावजूद उन्हें राजनीतिक और कानूनी पहलुओं पर घेर सकती है।

Open in App
ठळक मुद्देडीएमके राज्यपाल आरएन रवि को बालाजी प्रकरण में खड़ा कर सकती है कटघरे में डीएमके आलाकमान राज्यपाल रवि को कानूनी और सियासी तौर पर घेरते पर विचार कर रहा हैराज्यपाल के फैसले के खिलाफ चेन्नई में लगे पोस्टर, राजभवन को लिया गया निशाने पर

चेन्नई: राज्यपाल आरएन रवि द्वारा मंत्री सेंथिल बालाजी के स्टालिन सरकार से बर्खास्तगी का आदेश देना और बाद में उस आदेश को रद्द किये जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। खबरों के अनुसार सत्ताधारी डीएमके पार्टी राज्यपाल द्वारा मंत्रिमंडल से मंत्री बालाजी को बर्खास्तगी के फैसला को वापस लेने के बावजूद राज्यपाल रवि के कदम पर राजनीतिक विकल्पों और कानूनी पहलुओं से घेरने पर विचार कर रही है।

जानकारी के अनुसार डीएमके के शीर्ष नेताओं ने इस संबंध में शुक्रवार को कहा कि द्रमुक आलाकमान इस विवाद में कानूनी एवं राजनीतिक रणनीति तैयार करने के लिए अपने नेताओं के साथ बैठक कर सकता है। समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए एक डीएमके नेता कहा, ‘‘राज्यपाल अपने फैसले से पीछे हट गए हैं और उनका पूरी तरह से पर्दाफाश हो गया है।’’

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में द्रमुक को निशाना बनाने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हर चाल उल्टी पड़ रही है। सूत्रों ने कहा कि मामले में कानूनी पहलुओं या अन्य कदमों (मसलन, निलंबन को लेकर राजनीतिक हितों की संभावना और इसे विफल करने की जवाबी रणनीति) पर ‘तत्काल’ विचार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि फैसले पर अब रोक लगा दी गई है।

दरअसल बीते गुरुवार को राज्यपाल ने बालाजी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के कुछ घंटों बाद अपना फैसला स्थगित कर दिया था। हालांकि डीएमके सूत्रों ने कहा कि पार्टी राज्यपाल की कथित ज्यादतियों के लिए उन्हें घेरने और सही समय पर भाजपा से राजनीतिक लड़ाई लड़ने के लिए कानूनी विकल्पों पर विचार कर सकती है। बालाजी की गिनती कोंगु क्षेत्र के प्रभावशाली नेताओं में होती है। कुछ साल पहले डीएमके में शामिल होने से पूर्व वह एआईएडीएमके में थे।

सत्ताधारी द्रमुक ने शुक्रवार को दावा किया कि राजभवन ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद बालाजी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने का फैसला कुछ ही घंटों बाद वापस ले लिया। द्रमुक से जुड़े अखबार ‘मुरासोली’ में प्रकाशित खबर में कहा गया है कि ‘‘केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर बर्खास्तगी आदेश पर पांच घंटे के भीतर रोक लगा दी गई।’’

पूरे घटनाक्रमों के बारे में बताते हुए खबर में कानूनी विशेषज्ञों और पार्टी नेताओं द्वारा फैसले के संबंध में की गई ‘कड़ी निंदा’ को रेखांकित किया गया। खबरों के अनुसार आधी रात को ‘सूचना’ आई कि मामले पर अटॉर्नी जनरल की राय जानने के लिए बर्खास्तगी आदेश को स्थगित किया जा रहा है। उसमें कहा गया है कि राज्यपाल के फैसले पर पांच घंटे के भीतर रोक लगा दी गई।

राज्यपाल ने बृहस्पतिवार देर शाम मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को भेजे पत्र में कहा था कि वह फैसले पर अटॉर्नी जनरल से विचार-विमर्श करेंगे और उनकी कानूनी राय जानेंगे। उन्होंने बालाजी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के फैसले के पीछे की वजहों के बारे में भी बताया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नौकरी के बदले घूस मामले में बालाजी को 14 जून को गिरफ्तार किया था। वह तभी से अस्पताल में हैं। राज्यपाल ने मंत्रिमंडल से उनकी बर्खास्तगी के आदेश पर अमल पर अगली सूचना तक रोक लगा दी है।

इस बीच पूरे विवाद को लेकर चेन्नई की सड़कों पर पोस्टर लगाए गए हैं, जिनके जरिये सवाल किया गया है कि क्या गिंडी (राजभवन) कुछ केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ लंबित मामलों और मंत्रिमंडल से उनकी बर्खास्तगी की मांग को लेकर दिल्ली को पत्र लिखेगा?’’

टॅग्स :Tamil Naduडीएमकेचेन्नईChennaiAIADMK
Open in App

संबंधित खबरें

भारतCyclone Ditwah: दक्षिणी भारत में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, चेन्नई समेत कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

भारतCyclone Ditwah: तमिलनाडु में चक्रवात दित्वा का असर, झमाझम बारिश, IMD ने रेड अलर्ट जारी किया, भूस्खलन की कोई संभावना नहीं

भारतCyclone Ditwah: तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश, पुडुचेरी केंद्रीय विश्वविद्यालय के सारे एग्जाम पोस्टपोन, उड़ानें रद्द

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक