लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तानी मीडिया का दावाः तालिबान ने उसके 11 सदस्यों के बदले तीन भारतीय बंधकों को रिहा किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 7, 2019 09:55 IST

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह अदला-बदली किसी अनजान जगह पर की गई। रविवार (6 अक्टूबर) की शाम को इस काम के अंजाम की बात सामने आ रही है। इसे अफगान तालिबान और अमेरिकी प्रतिनिधि की इस्लामाबाद में हुई बैठक के असर के तौर पर देखा जा रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देअफगान तालिबान ने अपने 11 सदस्यों के बदले तीन भारतीय बंधकों को रिहा कर दिया है।रिपोर्ट्स के मुताबिक यह अदला-बदली किसी अनजान जगह पर की गई।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अफगान तालिबान ने अपने 11 सदस्यों के बदले तीन भारतीय बंधकों को रिहा कर दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह अदला-बदली किसी अनजान जगह पर की गई। रविवार (6 अक्टूबर) की शाम को इस काम के अंजाम की बात सामने आ रही है। इसे अफगान तालिबान और अमेरिकी प्रतिनिधि की इस्लामाबाद में हुई बैठक के असर के तौर पर देखा जा रहा है।

रिहा किए गए तालिबानियों में शेख अब्दुर रहीम और मौलवी अब्दुर राशिद भी शामिल हैं। ये दोनों तालिबानी नेता 2001 से पहले तालिबानी सरकार में कुनार और निमरोज प्रांत के गवर्नर भी रह चुके हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगान तालिबान ने तीन भारतीय इंजीनियरों को रिहा करने की पुष्टि की है। इन्हें 2018 से बंधक बनाया गया था।

अफगानिस्तान में 18 साल से चल रही जंग को खत्म करने के लिए शांति समझौते को ‘खत्म’ बताने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा के करीब एक महीने बाद यह बैठक हुई है। अधिकारी ने खलीलजाद और मुल्ला अब्दुल गनी बरादर के नेतृत्व में तालिबान प्रतिनिधिमंडल के बीच शुक्रवार को हुई बैठक का पूरा ब्यौरा नहीं दिया।

मुल्ला अब्दुल गनी बरादर उस अभियान के सह-संस्थापक है, जिसे 2001 में अमेरिका नेतृत्व वाले गठबंधन ने बाहर किया था। बहरहाल, अमेरिकी अधिकारियों ने अब तक यही कहा है कि शांति वार्ता बहाल नहीं हुई है और इस्लामाबाद में तो कोई बातचीत नहीं हुई । इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि 18 साल के युद्ध के बाद अमेरिकाअफगानिस्तान से निकलना चाहता है।

खलीलजाद की इस्लामाबाद की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कुछ दिन पहले अमेरिका की यात्रा की थी और इस दौरान उन्होंने ट्रम्प से मुलाकात कर अफगानिस्तान में शांति की दिशा में बातचीत बहाल करने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की थी।

खलीलजाद ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के सत्र में शामिल होने आये प्रधानमंत्री खान से भी मुलाकात की थी। वहां दोनों ने तालिबान के साथ बातचीत फिर से शुरू करने को लेकर अपने विचार साझा किये थे।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से इनपुट्स लेकर

टॅग्स :तालिबानअफगानिस्तानअमेरिकाइंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई