लाइव न्यूज़ :

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, "सीजेआई के शपथ ग्रहण में पीएम मोदी की गैर-हाजिरी जाहिर तौर पर अहंकार है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 9, 2022 15:50 IST

सुब्रमण्यम स्वामी ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गैर-हाजिर को ऐतिहासिक तौर पर अप्रत्याशित करार दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देसुब्रमण्यम स्वामी ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के शपथ समारोह में पीएम मोदी की गैर-हाजिरी पर उठाया सवालस्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी की गैर-हाजिर को ऐतिहासिक तौर पर अप्रत्याशित करार दिया हैस्वामी ने कहा कि इसके लिए खुद पीएम मोदी को स्पष्टीकरण देते हुए माफी मांगनी चाहिए

दिल्ली: सुब्रमण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट के 50वें मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गैर-हाजिरी को ऐतिहासिक तौर पर अप्रत्याशित करार देते हुए कड़ी आलोचना की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में प्रचार के लिए राजधानी दिल्ली में नहीं है।

इसी मसले को मुद्दा बनाते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए कहा, "मेरे पास जो जानकारी है, उससे मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि आज राष्ट्रपति भवन में सीजेआई के शपथ ग्रहण समारोह में मोदी की गैर-हाजिरी स्पष्ट तौर से उनके अहंकार को दर्शा रहा है। इसे तब तक भारतीय संविधान और गरिमा का अपमान समझा जाएगा, जब तक कि खुद मोदी स्पष्टीकरण देते हुए या फिर माफी मांगते हुए सामने नहीं आते हैं। उनके इस कृत्य की निंदा की जानी चाहिए।"

जानकारी के मुताबिक चुनावी प्रचार में व्यस्त रहने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश का सघन दौरा कर रहे हैं। पीएम मोदी ने आज हिमाचल के कांगड़ा में विशाल रैली को संबोधित की। उसके बाद उन्होंने हमीरपुर के सुजानपुर में भी एक जनसभा में पहुंचे हैं।

वहीं दूसरी ओर देश की राजधानी दिल्ली में न्यायपालिका में बड़ा बदलाव रायसीन हिल्स पर उस समय हुआ, जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ को सर्वोच्च अदालत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ पूर्व चीफ जस्टिस यूयू ललित के रिटायर होने के बाद सुप्रीम कोर्ट के नये चीफ जस्टिस बने हैं। चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ अगले दो सालों तक बतौर मुख्‍य न्‍यायाधीश सर्वोच्च अदालत में सेवाएं देंगे। बतौर मुख्‍य न्‍यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ का कार्यकाल 10 नवंबर 2024 को समाप्‍त होगा।

मालूम हो कि ने सीजेआई चंद्रचूड़ के पिता वाईवी चंद्रचूड़ भी सुप्रीम कोर्ट के सबसे लंबे समय तक चीफ जस्टिस रहे हैं। उनका कार्यकाल लगभग 7 वर्षों का रहा था। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने साल 2017 में अपने पिता चीफ जस्टिस वाईवी चंद्रचूड़ द्वारा 41 साल पहले ADM जबलपुर बनाम भारत राज्य के मामले में दिये आदेश को गलत बताया था।

साल में 1976 में चीफ जस्टिस वाईवी चंद्रचूड़ द्वारा दिया गया बहुचर्चित ADM जबलपुर बनाम भारत राज्य का फैसला इमर्जेंसी के दौर में सुप्रीम कोर्ट का सबसे कुख्यात फैसला माना जाता है। एडीएम जबलपुर केस में सुप्रीम कोर्ट ने 4-1 के बहुमत से राइट टु लाइफ यानी जीवन के अधिकार को निरस्त करने का फैसला दिया।

साल 2017 में 9 जजों की बेंच ने साल 1976 के उस फैसले को पुत्तास्वामी केस में पलटकर सुप्रीम कोर्ट पर लगे उस दाग को धोने का प्रयास किया था, उस फैसले को पलटने वालों में जस्टिस डीवाई चद्रचूड़ भी शामिल थे।

टॅग्स :सुब्रमणियन स्वामीDY Chandrachudसुप्रीम कोर्टनरेंद्र मोदीNarendra Modi
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई