लाइव न्यूज़ :

लद्दाख में खराब इंटरनेट सेवाओं से जूझ रहे हैं छात्र, अधिकारियों ने सुधार का आश्वासन दिया

By भाषा | Updated: May 26, 2021 17:48 IST

Open in App

करगिल, 26 मई ऑनलाइन कक्षाओं के लिए मोबाइल नेटवर्क की तलाश में छात्रों के अपने गांवों के बाहर मीलों तक पैदल चलने की खबरों के बीच करगिल में प्राधिकारियों को आगामी महीनों में लोगों को अबाधित इंटरनेट संपर्क मुहैया कराने की उम्मीद है।

द्रास में शिम्शा और करकिट समेत अलग-अलग गांवों के दर्जनों छात्रों को कोरोना वायरस महामारी के कारण स्कूल बंद होने की वजह से वर्चुअल कक्षाएं लेने के लिए श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पहाड़ी तक रोज तीन किलोमीटर तक चलकर पहुंचना पड़ता है।

सोशल मीडिया पर शिम्शा के एक समूह की ऐसी ही वीडियो चल रही है जिसमें लड़के और लड़कियों को सड़क किनारे एक पहाड़ी पर बैठकर खुले आसमान के नीचे आनलाइन कक्षा करते हुए देखा जा सकता है।

एक छात्र ने कहा, ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण रूप से हमारे गांव में बार-बार अनुरोध के बावजूद इंटरनेट संपर्क नहीं है और हमें ऑनलाइन कक्षा लेने के लिए अपने घर से दूर तीन किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है।’’

एक अन्य छात्र ने कहा कि उनके पास गिने-चुने स्थान है क्योंकि ‘‘हम महामारी फैलने के खतरे के कारण और एक किलोमीटर आगे पास के गांव में नहीं जा सकते।’’

एक लड़की ने कहा कि उन्हें पैदल सफर करने में बहुत दिक्कतें आती हैं लेकिन उनके पास कोई विकल्प नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख अभी केवल एक केबल लाइन से जुड़ा हुआ है और भारी संख्या में उपयोगकर्ताओं के आने से कई बार इंटरनेट संपर्क बाधित हो जाता है।

बीएसएनएल के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सुचारू और अबाधित संपर्क के कारण श्रीनगर की ओर से वीटीएल पीजीसीआईएल फाइबर केबल पर काम चल रहा है। ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने का करीब 80 फीसदी काम पूरा हो गया है जबकि बाकी का 20 प्रतिशत काम तीन से चार महीने में पूरा हो जाएगा।’’

अधिकारी ने बताया कि जिले में बीएसएनएल के 45 टावर काम कर रहे हैं जिनमें से सात सेना के अधिकार क्षेत्र में है।

जियो टेलीकॉम सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि जिले में कंपनी के 37 टावर चल रहे हैं जबकि सात और टावर जल्द ही लगाए जाएंगे।

अधिकारियों ने बताया कि उपभोक्ताओं को मोबाइल और इंटरनेट की सुचारू सेवा मुहैया कराने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं जबकि अलग-अलग स्थानों पर मोबाइल टावर लगाकर बुनियादी ढांचा मजबूत करने का काम चल रहा है।

करगिल के पांच दिन के दौरे पर आए लद्दाख से सांसद जमयांग शेरिंग नामज्ञाल ने टावर लगाने खासतौर से सीमावर्ती इलाकों में किसी भी बाधा के लिए दूरसंचार ऑपरेटरों से उनसे संपर्क करने को कहा है।

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘दूरसंचार ऑपरेटरों को उचित वजहों के साथ उन्हें समस्या बतानी चाहिए और उनके संज्ञान में यह लाना चाहिए।’’

लोकसभा सांसद ने आश्वस्त किया कि वह संबंधित प्राधिकारियों के साथ निजी तौर पर ऐसे मुद्दे को उठाएंगे।

नामज्ञाल ने कहा कि जमीनी मुद्दों के कारण सार्वजनिक इलाकों में टावर लगाए जाने में बाधा नहीं आनी चाहिए और टावर लगाने के लिए केवल तकनीकी सुगम्यता को प्राथमिकता देनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

क्रिकेटस्मृति मंधाना ने शादी टलने पर तोड़ी चुप्पी, उनके हाथों में नहीं दिखी सगाई की अंगूठी

क्रिकेटक्या IPL 2026 में रियान पराग करेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी? असम के क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की