मुजफ्फरनगर, 28 सितंबर उत्तर प्रदेश में शामली जिले के कांधला शहर में उपमंडलीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) की गाड़ी पर पथराव किए जाने की खबर है। उस समय वह सफाई कार्य का निरीक्षण करने के लिए गए थे।
एसडीएम दुवेंद्र सिंह की शिकायत के मुताबिक, खेल इलाके में नगर पंचायत की टीम द्वारा किए जा रहे सफाई कार्य को छह लोगों ने रोक दिया। उसमें कहा गया है कि उन्होंने अधिकारियों को अपशब्द कहे और एसडीएम की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया।
पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में आफताब कुरैशी, शादाब कुरैशी, चुन्नु कुरैशी, लतीफ कुरैशी, जान मोहम्मद और फुरकान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।