पणजी, छह जून गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) ने रविवार को निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कोविड-19 से प्रतिरक्षण के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में ‘‘राज्य को प्राथमिकता’’ देने का अनुरोध किया, क्योंकि अगले साल की शुरुआत में गोवा में विधानसभा के चुनाव होने हैं।
जीएफपी के अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने पत्र में कहा कि हाल में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव कोविड-19 नियमों का पालन किये बगैर हुए, जिसकी वजह से संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई।
सरदेसाई ने कहा, ‘‘हमारा दृढ़ विश्वास है और उम्मीद है कि चुनाव वाले राज्यों में प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण और खुराकों के आवंटन से वायरस के प्रसार के खतरे को कम किया जा सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।