कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित श्री गुरु राघवेंद्र को-ऑपरेटिव बैंक के बाहर मंगलवार (14 जनवरी) की सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। दरअसल, भारतीय रिर्जव बैंक (आरबीआई) ने तत्काल प्रभाव से बैंक के व्यापार पर रोक लगा दी। वहीं, बैंक ने पैसे निकालने की राशि 35 हजार रुपये कर दी है, जिसकी वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस बीच बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने बैंक खाताधारकों से मुलाकात की और कहा, 'मैं सभी बैंक के जमाकर्ताओं को विश्वास दिलाता हूं कि सरकार सभी खाताधारकों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इस बैंक में पीएमसी बैंक की तरह कुछ नहीं हो रहा है और लोगों को परेशान होनी जरूरत नहीं है।'
तेजस्वी सूर्वा ने आगे कहा, 'मैं बहुत सारे बैंक खाताधारकों से मिला हूं। हालांकि इस बैंक में मेरे परिवार वालों का भी खाता है। मैंने सोमवार को वित्त मंत्री से भी मिलाकात की थी और आज भी आरबीआई की निगरानी में जमाकर्ताओं और बैंक अधिकारियों की मीटिंग चल रही है।'