लाइव न्यूज़ :

UP News: विधानसभा में सपा का हंगामा, राज्यपाल में पूरा अभिभाषण पढ़े बिना सदन से लौटीं

By राजेंद्र कुमार | Updated: February 18, 2025 18:01 IST

सपा विधायकों ने राज्यपाल गो बैक और झूठा भाषण बंद करो के नारे लगाए तो राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपने अभिभाषण के अंतिम पैरे को पढ़कर वापस लौट गई. ये पहला मौका है जब राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बगैर पूरा अभिभाषण पढ़े विधानसभा से 12 मिनट में ही चली गईं.

Open in App
ठळक मुद्देयूपी विधानसभा में सपा का हंगामा, राज्यपाल नहीं पढ़ पाई पूरा अभिभाषण ये पहला मौका है जब राज्यपाल में पूरा अभिभाषण पढ़े बिना ही सदन से लौटी सपा नेता हर अच्छे काम का विरोध करते हैं तो हम इसकी निंदा करते हैं : सीएम योगी

लखनऊ: उम्मीद के मुताबिक ही उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन मंगलवार को खूब हंगामा हुआ. हंगामा इतना ज्यादा हुआ कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल महज 12 मिनट में अभिभाषण पढ़कर वापस लौट गईं. जबकि उनका अभिभाषण 59 मिनट का था. परन्तु जैसे ही राज्यपाल ने अपना अभिभाषण पढ़ना शुरू किया, वैसे ही समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. 

सपा विधायकों ने राज्यपाल गो बैक और झूठा भाषण बंद करो के नारे लगाए तो राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपने अभिभाषण के अंतिम पैरे को पढ़कर वापस लौट गई. ये पहला मौका है जब राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बगैर पूरा अभिभाषण पढ़े विधानसभा से 12 मिनट में ही चली गईं. इसके बाद भी सपा विधायकों ने सदन में नारे लगाना बंद नहीं किया तो विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को कुछ देर (12.30 बजे तक) स्थगित कर दिया. 

बाद में जब सदन की कार्रवाई शुरू हुई तो सीएम योगी ने सपा पर जमकर हमला बोला और कहा कि सपा नेता दोहरा चरित्र अपनाते हैं. अपने बच्चों को यह लोग पब्लिक स्कूल में पढ़ाते है और दूसरों को कहेंगे उर्दू पढ़ाओ, कठमुल्ला और मौलवी बनो. 

विपक्ष के हंगामे में सत्ता पक्ष की तैयारी हुई ध्वस्त : 

सदन में विपक्षी दलों के इस हंगामे से सदन को सुचारू तरीके से चलाने को लेकर सत्ता पक्ष द्वारा की गई सारी तैयारी ध्वस्त हो गई. सत्ता पक्ष ने अहसास था कि सपा के विधायक हंगामा करेंगे, लेकिन राज्यपाल के अभिभाषण में कोई अवरोध नहीं होगा. हर बार की तरफ सदन में सत्तापक्ष के विधायकों के बड़े संख्याबल के चलते विपक्षी विधायक राज्यपाल के अभिभाषण को चुपचाप सुनेगे. 

सत्तापक्ष की इस उम्मीद को सदन के भीतर और बाहर दोनों ही  जगहों पर विपक्षी विधायकों ने मंगलवार को धूल धूसरित कर दिया. वास्तव में सपा विधायक विधानसभा के भीतर और बाहर सरकार की नाकामियों को उठाने की ठीकठाक तैयारी करके आए थे. यही वजह है कि सत्र शुरू होने से पहले सपा के तमाम विधायक हाथों ने नारे लिखे बैनर लेकर आए और उन्होंने विधानसभा परिसर में बैठकर "लाठी गोली की सरकार, नहीं चलेगी नहीं चलेगी" और “आरक्षण विरोधी, दलित विरोधी, संविधान विरोधी सरकार नहीं चलेगी, नहीं चलेगी" के नारे लगाए. 

तमाम विधायकों के महाकुंभ में हुई भगदड़ में मारे लोगों के आंकड़े जारी करने की मांग भी की. योगी सरकार की नीतियों को लेकर विरोध जता रहे सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा तो अस्थि कलश लेकर पहुंचे और उन्होने आरोप लगाया कि उपचुनाव में धांधली कर सरकार ने नैतिकता को मार डाला है. जबकि सपा विधायक अतुल प्रधान खुद को जंजीरों में कैद कर विधानसभा पहुंचे. उनका कहना था कि जिस तरह से हमारे लोगों को अमेरिका से वापस भेजा गया इससे भारत का अपमान हुआ है. 

अतुल प्रधान ने कहा कि यह सरकार की नाकामी है. ऐसे आरोप सदन में भी तब लगाए गए जब राज्यपाल अपना अभिभाषण पढ़ रही थी. उसी समय सदन में महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर विपक्ष ने सरकार का जमकर विरोध किया और राज्यपाल महोदय अपना अभिभाषण पूरा पढ़े बिना चली गई. 

कठमुल्ला-मौलवी बनाना चाहते हैं : योगी 

सदन स्थगित होने के बाद जब सदन की कार्रवाई शुरू हुई तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाषा के सवाल को लेकर विधानसभा में समाजवादी पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का चरित्र इतना दोहरा हो गया है कि वे अपने बच्चों को अंग्रेजी पब्लिक स्कूलों में भेजते हैं, जबकि दूसरों के बच्चों को कहते हैं कि उन्हें गांव के स्कूलों में पढ़ना चाहिए, जहां उचित सुविधाएं भी नहीं हैं. यही उनका दोहरा मापदंड है. सपा नेता हर अच्छे काम का विरोध करते हैं तो हम इसकी निंदा करते हैं. 

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय की ओर से अंग्रेजी को सदन की कार्यवाही में शामिल करने पर आपत्ति जताने पर सीएम योगी ने यह दावा किया. मुख्यमंत्री योगी का कहना था कि सपा नेता अपने बच्चों को अंग्रेजी मध्यम में पढ़ाएंगे, और दूसरे को कहेंगे उर्दू पढ़ाओ. उन्हें कठमुल्ला और मौलवी बनाना चाहते हैं, लेकिन यह नहीं चलेगा. 

अब यूपी में उत्तर प्रदेश की अलग-अलग बोलियों भोजपुरी, अवधी, ब्रज और बुंदेलखंडी को इस सदन में सम्मान मिल रहा है. हमारी सरकार इन सभी के लिए अलग-अलग अकादमियां बनाने की प्रक्रिया को भी आगे बढ़ा रही है. यह सभी हिंदी की उपभाषाएं हैं, यानी हिंदी की बेटियां हैं.

टॅग्स :उत्तर प्रदेशआनंदीबेन पटेलसमाजवादी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारतUP Road Accident: ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद बस में लगी आग, 3 नेपाली यात्रियों की मौत; 24 गंभीर रूप से झुलसे

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई