लाइव न्यूज़ :

Siwan Lok Sabha Election 2024: मोदी लहर में टूटा था बाहुबली सांसद रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन वर्चस्व, जानिए समीकरण, 2024 की संभावना

By एस पी सिन्हा | Updated: March 16, 2024 14:59 IST

Siwan Lok Sabha Election 2024: आपातकाल से पहले सीवान लोकसभा सीट पर कांग्रेस का दबदबा था। आजादी के बाद 1957 में इस सीट पर हुए पहले आम चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी झूलन सिंह ने जीत दर्ज की थी।

Open in App
ठळक मुद्देमोदी लहर के बीच 2014 में भाजपा ने इस सीट पर 25 सालों बाद जीत का परचम लहराया था। ओमप्रकाश यादव राजद प्रत्याशी हिना शहाब को हराकर दूसरी बार संसद पहुंचे थे। महागठबंधन की तरफ से राजद उम्मीदवार रहीं हिना शहाब हैं को हार का सामना करना पड़ा था। 

Siwan Lok Sabha Election 2024: बिहार का सीवान लोकसभा सीट से कभी बाहुबली सांसद रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन को लेकर काफी सुर्खियों में रहा है। मोहम्मद शहाबुद्दीन सीवान लोकसभा सीट से चुनाव जीता करते थे। लेकिन मोदी लहर के बीच 2014 में भाजपा ने इस सीट पर 25 सालों बाद जीत का परचम लहराया था। ओमप्रकाश यादव राजद प्रत्याशी हिना शहाब को हराकर दूसरी बार संसद पहुंचे थे। इससे पहले भाजपा को यहां 1989 में जीत मिली थी। तब जनार्दन तिवारी ने कांग्रेस के अब्दुल गफूर को हराकर भाजपा का खाता खुलवाया था। 2019 में एनडीए में हुए सीट शेयरिंग में सीवान सीट जदयू के खाते में आई और पार्टी ने यहां से बाहुबली नेता अजय सिंह की पत्नी कविता सिंह ने जीत दर्ज की थी। जबकि महागठबंधन की तरफ से राजद उम्मीदवार रहीं हिना शहाब हैं को हार का सामना करना पड़ा था। 

आपातकाल से पहले सीवान लोकसभा सीट पर कांग्रेस का दबदबा था। आजादी के बाद 1957 में इस सीट पर हुए पहले आम चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी झूलन सिंह ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद 1962 से लेकर 1971 तक मोहम्मद युसूफ लगातार तीन बार सांसद रहे। आपातकाल को लेकर इंदिरा गांधी के खिलाफ लोगों का गुस्सा था। इसी वजह से कि कांग्रेस ने 1977 में यह सीट गंवा दी।

1980 और 1984 में कांग्रेस यहां दोबारा जीती। इसके बाद अब तक हुए 8 आम चुनावों में कांग्रेस को एक बार भी जीत हासिल नहीं हुई है।1957 से 1984 तक यह सीट कांग्रेस के खाते में रही। इस सीट से सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड बाहुबली नेता शहाबुद्दीन और मोहम्मद युसूफ के नाम है। दोनों इस सीट से चार बार सांसद रह चुके हैं।

युसूफ को यहां से एक बार हार का सामना करना पड़ा, जबकि शहाबुद्दीन यहां से कभी नहीं हारे। जेल में रहते हुए भी शहाबुद्दीन ने 2004 लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। शहाबुद्दीन 1996 में जनता दल, 1998, 1999 और 2004 में राजद के टिकट पर यहां से चुने गए। इससे पहले शहाबुद्दीन जीरादेई से दो बार विधायक चुने गए थे।

1990 में जेल में रहते हुए जीरादेई से विधायक बने। इसके बाद 1995 में जनता दल के टिकट पर फिर जीरादेई से चुने गए। शहाबुद्दीन की गुंडई और दबंगई बिहार में आज भी चर्चा का विषय बना रहता है। साल 2021 में राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना के चलते मौत हो गई थी। 2019 के चुनाव में राजद ने शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को अपना उम्मीदवार बनाया था।

2019 के लोकसभा चुनाव परिणाम के आंकड़ों पर गौर करे तो जदयू की उम्मीदवार कविता सिंह को 4,48,473 वोट मिले थे। राजद की उम्मीदवार हिना शहाब को इस चुनाव में 3,31,515 वोट मिले थे। कविता सिंह ने हिना शहाब को 1 लाख से ज्यादा (1,16,958) वोटों से हराया था। जबकि भाकपा-माले के नेता अमरनाथ यादव को इस चुनाव में 74,644 वोट मिले थे।

8 हजार से ज्यादा लोगों ने नोटा का बटन दबाया था। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी। भाजपा उम्मीदवार ओम प्रकाश यादव को इस चुनाव में 3,72,670 वोट मिले थे। राजद उम्मीदवार हिना शहाब को 2014 के लोकसभा चुनाव में 2,58,823 वोट मिले थे। यहां से जदयू प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह को 79,239 वोट मिले थे।

2014 के लोकसभा चुनाव में 21 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया था। सीवान संसदीय क्षेत्र में अल्पसंख्यक और यादव मतदाताओं का दबदबा है। सवर्ण, रविदास और कुशवाहा-कर्मी वोटर इस सीट पर गेम बदल सकते हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 17,93,688 है।

इनमें 9,38,539 पुरुष जबकि 8,55,096 महिला मतदाता हैं। सीवान संसदीय क्षेत्र के तहत 6 विधानसभा सीटें आती हैं। इसमें सीवान, जीरादेई, दरौली, रघुनाथपुर, दरौंदा और बरहड़िया। 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में इन 6 में तीन सीटों पर जदयू, जबकि एक-एक सीट भाजपा, राजद और और भाकपा-माले ने जीत दर्ज की थी।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024सीवान लोकसभा सीटनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर