सीतापुर, 26 मई: यूपी के सीतापुर में अनोखा सरकारी फरमान जारी किया गया है। ये फरमान इन दिनों कर्मचारियों की लिए आफत बना हुआ है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स टॉयलेट के अंदर स्टूल पर बैठा हुआ है।
दरअसल ये सीतापुर में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसीपल भगवती प्रसाद हैं। यहां के सरकारी कर्मचारियों को आदेश दिया गया है कि अपने घरों में टॉयलेट होने का सबूत दें। ऐसे में भगवती प्रसाद इस तरह से अपने घर में टॉयलेट होने का सबूत दे रहे हैं, ताकि उनको उनकी सैलरी प्राप्त हो सके। इस फोटो के साथ उन्होंने कभी तरह की जानकारियां भी दी हैं।
खबर के अनुसार कुछ दिनों पहले सीतापुर की डीएम शीतल वर्मा ने अपने अफसरों को निर्देश दिए कि वह सभी अपने अपने विभागों में कार्यरत कर्मचारियों से कहें कि वह अपने घर पर टॉयलेट इस्तेमाल करने का सबूत जिला पंचायत अफसर को भेजें। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2018 तक इलाके को खुले में शौच मुक्त करता है ऐसे में हर किसी को अपने घर में टॉयलेट बनवाना होगा।
इतना ही नहीं डीएम के निर्देशानुसार, जिले के सभी सरकारी विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों को अपने टॉयलेट के फोटोग्राफ जिला पंचायत अधिकारी को भेजें, नहीं तो उन्हें सैलरी मिलने में मुश्किल होगी, इतना ही नहीं कहा गया अगर 27 मई तक उन्होंने अपने फोटोग्राफ नहीं भेजे तो सैलरी रोक दी जाएगी। मामला बढ़ने के बाद इस मुद्दे पर अजय कुमार ने कहा, हम ऐसा तानाशाही के कारण नहीं कर रहे हैं, ये बस एक पहले जिससे देश जल्द से जल्द खुले में शौच से मुक्त हो सके।