लाइव न्यूज़ :

देश में आज से सिंगल यूज प्लास्टिक हुआ बैन

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 01, 2022 2:05 PM

केंद्र सरकार द्वारा बैन लगाये जाने के बाद भी अगर किसी के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादों का प्रयोग करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ पर्यावरण संरक्षण कानून की धारा 15 और संबंधित नगर निगमों के बायलाज के अनुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Open in App
ठळक मुद्देकेंद्र सरकार ने देश में सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के वितरण, निर्माण और बिक्री पर लगाई रोकप्रतिबंध के बावजूद अगर इसका प्रयोग हुआ तो जेल की सजा के साथ भारी जुर्माने का भी प्रावधान है लेकिन केंद्र ने एफएमसीजी सेक्टर में इस्तेमाल हो रहे प्लास्टिक पैकेजिंग पर प्रतिबंध नहीं लगाया है

दिल्ली: पर्यावरण को हो रहे भारी क्षति को देखते हुए केंद्र सरकार ने शुक्रवार से पूरे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंधित कर दिया है। केंद्र के आदेश की तामील करवाने के लिए सभी राज्य सरकारों ने इनसे बने उत्पादों के वितरण, निर्माण और उसकी बिक्री पर रोक के लिए कार्रवाई शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक केंद्र द्वारा बैन लगाये जाने के बाद भी अगर किसी के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादों का प्रयोग करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ पर्यावरण संरक्षण कानून की धारा 15 और संबंधित नगर निगमों के बायलाज के अनुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

सजा के प्रावधानों के तहत जेल और हर्जाना भी भरना पड़ सकता है। सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां की टीमें सिंगल यूज आइटम के निर्माण, वितरण, स्टाक और बिक्री पर कड़ाई से नजर रखेंगी।

केंद्र सरकार ने इस संबंध में राज्यों को आदेश दिया है कि वो अपनी सीमाओं पर इसकी निगरानी के लिए चेक प्वाइंट बनाएं। इसके अलावा केंद्रीय पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड ने एक एप भी शुरू किया है, जिसके जरिये आम लोग भी इस मामले में सीधे शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

मालूम हो कि केंद्र सरकार ने एफएमसीजी सेक्टर में पैकेजिंग में इस्तेमाल किये जा रहे प्लास्टिक पर प्रतिबंध नहीं लगाया है और इसे प्रतिबंध से मुक्त रखने के लिए  इक्सटेंडेड प्रोड्यूसर रिसपांस्बिलटी की गाइडलाइंस के दायरे में लाया गया है। इस तरह की प्लास्टिक के प्रयोग के साथ-साथ उसके निस्तारण की निगरानी भी एफएमसीजी निर्माता को ही करनी होगी।

केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से जिन आइटम्स को सिंगल यूज प्लास्टिक के दायरे में बैन किया है, उनमें ईयरबड्स, गुब्बारे की प्लास्टिक डंडी, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी की प्लास्टिक डंडी, आइसक्रीम की प्लास्टिक डंडी, थर्माकॉल के सजावटी सामान, प्लास्टिक की प्लेट, कप, ग्लास, कांटे, चम्मच, स्ट्रॉ, ट्रे, मिठाई के डिब्बे पैक करने वाली पन्नी, इनविटेशन कार्ड पर लगाई जाने वाली पन्नी, सिगरेट पैकिंग में इस्तेमाल होने वाली पन्नी शामिल है। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :Environment Ministrymodi governmentFMCG
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: "ईडी-सीबीआई को बंद करने के लिए मैं इंडिया गठबंधन की सरकार के सामने प्रस्ताव रखूंगा", अखिलेश यादव ने दोनों एजेंसियों की कार्य-प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा

भारतआदित्य ठाकरे को रास नहीं आया रश्मिका मंदाना का 'अटल सेतु' की तारीफ करना, एक्ट्रेस पर कसा तंज

भारतLok Sabha Elections 2024: "नरेंद्र मोदी की भाषा में केवल 'जहर' है, भाजपा में कोई 'लहर' नहीं है", जयराम रमेश ने किया तीखा हमला

भारतLok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने एंकर अर्नब गोस्वामी को दिया इंटरव्यू, जानिए क्या कुछ कहा?

भारतLok Sabha Elections 2024: "अगर कांग्रेस उम्मीदवार हमारे पास आकर कहे, 'हम आपका समर्थन करते हैं', तो हमे उसे 'नहीं' कह देना चाहिए", राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता के भाजपा में शामिल होने पर कहा

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: "सपा, कांग्रेस ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराया था, ये 'राम विद्रोही' हैं", केशव प्रसाद मौर्य ने एक साथ किया दोनों दलों पर हमला

भारतLok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण के वोटिंग में दिग्गज राजनीतिक घरानों की साख लगी है दांव पर

भारतWeather News: भीषण गर्मी से घर से निकलना मुश्किल, गर्मी का सितम ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, कई शहर में तापमान 45 डिग्री से पार, बच के रहिए, जानें हालत

भारतLok Sabha Elections 2024: पांचवे चरण के लिए वोटिंग आज, रायबरेली-अमेठी संग यूपी की इन 14 सीटों पर होगा मतदान

भारतडॉ. विजय दर्डा का ब्लॉग: वो मर गए...आपके रिश्तेदार तो थे नहीं..!