महाराष्ट्र: मराठा आरक्षण के समर्थन में आए शिवसेना और NCP के ये MLA, दिया इस्तीफा

By स्वाति सिंह | Published: July 26, 2018 09:06 AM2018-07-26T09:06:58+5:302018-07-26T09:06:58+5:30

राज्य और केंद्र सरकारों में बीजेपी नीत सरकारों की घटक शिवसेना के 288 सदस्यीय सदन में 63 विधायक हैं।

Shivsena and NCP MLA offered-his-resignation-to-vidhan-sabha to support maratha reservation | महाराष्ट्र: मराठा आरक्षण के समर्थन में आए शिवसेना और NCP के ये MLA, दिया इस्तीफा

महाराष्ट्र: मराठा आरक्षण के समर्थन में आए शिवसेना और NCP के ये MLA, दिया इस्तीफा

मुंबई, 26 जुलाई: महाराष्ट्र में मराठा समुदाय की आरक्षण मांग के समर्थन को लेकर शिवसेना और एनसीपी के एक-एक विधायक ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया।  शिवसेना के विधायकों में हर्षवर्धन जाधव और एनसीपी से भाऊसाहेब पाटिल चिकटगांवकर ने इस्तीफा दिया है।  हर्षवर्धन कन्नड़ और भाऊसाहेब वैजापुर से विधानसभा सीट से प्रतिनिधि हैं। गौरतलब है कि मराठवाड़ा क्षेत्र में क्षेत्र में आने वाला औरंगाबाद मराठा आरक्षण आंदोलन का केन्द्र बनकर उभरा है। 


जाधव बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रावसाहेब दानवे के दामाद हैं। उन्होंने हाल में घोषणा की थी कि अगर मराठा समुदाय की मांग पूरी नहीं की गई तो वे इस्तीफा दे देंगे। जाधव ने विधानसभाध्यक्ष हरिभाऊ बागड़े को लिखे एक पत्र में लिखा है कि वह बुधवार दोपहर में अपना इस्तीफा दे रहे हैं। जाधव ने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभाध्यक्ष को ईमेल कर दिया है और वह गुरुवार को मुम्बई में उन्हें निजी तौर पर भी सौंपेंगे। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में भारी बारिश, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

राज्य और केंद्र सरकारों में बीजेपी नीत सरकारों की घटक शिवसेना के 288 सदस्यीय सदन में 63 विधायक हैं। विधानसभा अध्यक्ष को भेजे त्यागपत्र में चिकटगांवकर ने कहा कि मराठा आंदोलन के दौरान गोदावरी नदी में कूदकर 23 जुलाई को खुदकुशी करने वाले काकासाहेब शिंदे वैजापुर सीट के कनाडगांव के निवासी थे। उन्होंने कहा, 'मुझे उनकी मौत पर दुख है। मराठों के आत्मसम्मान के बारे में सोचते हुए मैं अपना इस्तीफा दे रहा हूं।'

ये भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस: पाकिस्तान को चौथी बार युद्ध में मिली भारत से हार, चार जवानों को मिला परमवीर चक्र

मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले पर बयान दिया है।  उन्होंने कहा, "सरकार ने मराठा समुदाय की माँगों का संज्ञान लेते हुए कई फैसले किए। सरकार उनसे बात करने को तैयार है। सरकार ने मराटा समुदाय को आरक्षण देने के लिए कानून भी बनाया था लेकिन उस पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने रोक लगा दी।"  

(भाषा इनपुट के साथ) 

भारत और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँसब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: Shivsena and NCP MLA offered-his-resignation-to-vidhan-sabha to support maratha reservation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे