लाइव न्यूज़ :

शिवसेना नेता संजय राउत ने की मनमोहन सिंह की तारीफ, कहा- 'Accidental Prime Minister' नहीं सफल पीएम थे

By पल्लवी कुमारी | Published: January 05, 2019 5:28 PM

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर बनी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइमिनिस्टर’ को लेकर कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर करते हुए आरोप लगाया है कि इस फिल्म से बीजेपी राजनीतिक लाभ लेने को कोशिश कर रही है। बीजेपी ने इस फिल्म का ट्रेलर भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था। 

Open in App

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर बनी फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच एनडीए की सहयोगी पार्टी शिवसेना के नेता संजय राउत ने विवादित बयान दे दिया है।  शिवसेना नेता संजय राउत का कहना है कि हम मनमोहन सिंह को एक्सीडेंटल प्राइमिनिस्टर के तौर नहीं देखते है। वह एक सफल पीएम थे। 

उन्होंने पूर्व पीएम की तारीफ करते हुए कहा, देश में नरसिम्हा राव के बाद, अगर कोई सफल प्रधानमंत्री मिला तो वे मनमोहन सिंह ही थे। उन्होंने कहा, अगर 10 सालों तक कोई देश का प्रधानमंत्री रहता है और लोगों उसकी अब भी इज्जत करते हैं। 

बता दें कि कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर करते हुए आरोप लगाया है कि इस फिल्म से बीजेपी राजनीतिक लाभ लेने को कोशिश कर रही है। बीजेपी ने इस फिल्म का ट्रेलर भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था। 

फिल्म को लेकर याचिका दर्ज 

‘‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’’ से जुड़े अभिनेता अनुपम खेर और अन्य के खिलाफ बुधवार को बिहार की एक अदालत में शिकायत दर्ज कराई गई। याचिका में आरोप लगाया गया कि फिल्म में कई हस्तियों की खराब छवि दिखाई गई है।

वकील सुधीर कुमार ओझा ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में याचिका दायर की और इसकी सुनवाई सब डिविजनल न्यायिक मजिस्ट्रेट (पश्चिम) गौरव कमल की अदालत में आठ जनवरी को होगी।

फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका निभाने वाले खेर के अलावा अभिनेता अक्षय खन्ना की भी शिकायत की गई है जो पूर्व प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार संजय बारू की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म  संजय बारू की इसी नाम से आई किताब पर आधारित है।

फिल्म में देश और कई नेताओं की खराब छवि दिखाई गई 

याचिका में उन अभिनेता, अभिनेत्रियों के भी नाम हैं जिन्होंने संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका वड्रा की भूमिकाएं निभाई हैं। इसके अलावा फिल्म के निर्माता-निर्देशक के खिलाफ भी शिकायत की गई है।

ओझा ने आरोप लगाए कि 11 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म के प्रोमो टीवी चैनलों और यू-ट्यूब पर देखकर वह ‘‘आहत’’ महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि फिल्म में देश और कई नेताओं की खराब छवि दिखाई गई है जिनमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और बसपा प्रमुख मायावती से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी शामिल हैं।

ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म में कांग्रेस के अंदर की उठापटक को दिखाया गया है। इसमें संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके परिवार पर निशाना साधा गया है। मनमोहन सिंह पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को मुंबई में रिलीज हुआ। कांग्रेस के स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान जब पत्रकारों ने इस फिल्म के बारे में पूछा तो पूर्व डॉ. प्रधानमंत्री सिंह ने कोई टिप्पणी नहीं की।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :शिव सेनाद एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टरमनमोहन सिंह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतRajya Sabha Oath Taking Ceremony: मिलिंद देवड़ा के साथ नवनियुक्त सांसदों ने ली शपथ, अध्यक्ष जगदीप धनकड़ भी रहें मौजूद

भारतLok Sabha elections 2024: महाराष्ट्र में MVA में हुआ सीट का बंटवारा; उद्धव गुट को 21, कांग्रेस को 17 और शरद खेमा 10 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

भारतLok Sabha Election 2024: "बालासाहेब हमें स्नेह देते थे, लेकिन उद्धव 'घर का नौकर' मानते थे", एकनाथ शिंदे का सनसनीखेज आरोप

महाराष्ट्रMaharashtra Lok Sabha Elections 2024: जानें उन प्राइम सीट का हाल, जहां से ये दावेदार ठोक रहे ताल, देखें पूरी लिस्ट

भारतMaharashtra Lok Sabha Elections 2024: राजनीतिक विरासत बचाने में कामयाब हो पाएंगी ये महिला सांसद, एक बार फिर राजनीतिक पार्टियों ने लगाया इन पर दांव, जानिए

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: यूट्यूबर मनीष कश्यप ने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया, बिहार की सीट से मैदान में उतरेंगे निर्दलीय

भारतमहाराष्ट्र सरकार को 24 सप्ताह से अधिक के गर्भ को समाप्त करने के संबंध में अस्पतालों के लिए एसओपी हो, बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ ने दिया निर्देश

भारतमध्य प्रदेश: मुरैना में बीजेपी नेता की गत्ता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

भारतUP LS polls 2024: यूपी में भाजपा नेताओं के बागी तेवर से शीर्ष नेतृत्व हैरान!, सीएम योगी मनाने में जुटे, बालियान और सोम के बीच मनमुटाव सार्वजनिक

भारतBengaluru Water Crisis : विकट होने वाला है बेंगलुरू में जल संकट, सीईएस विशेषज्ञों ने की डरावनी भविष्यवाणी