लाइव न्यूज़ :

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास 'मातोश्री' के सामने शिवसैनिकों और पुलिस का भारी जमावड़ा, हनुमान चालीसा के पाठ की घोषणा करने वाली सांसद नवनीत राणा का हो रहा है विरोध

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 23, 2022 14:22 IST

मुंबई में शिवसैनिकों ने सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास 'मातोश्री' से दूर रखने के लिए वहां सुरक्षा घेरा बना लिया है और पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा किसी को भी वहां जाने की इजाजत नहीं दे रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देशिवसैनिकों ने राणा दंपत्ति को सीएम आवास से दूर रखने के लिए वहां कड़ा सुरक्षा घेरा बना लिया है बीएमसी की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर सैकड़ों शिवसैनिकों के साथ मोर्चा संभाली हुई हैं इसके अलावा भारी संख्या में मुंबई पुलिस के जवान भी 'मातोश्री' के बाहर तैनात किये गये हैं

मुंबई: महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा के द्वारा शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रीऔर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के निजी आवास 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा के पाठ की घोषणा के बाद शिवसैनिकों ने उग्र रूख अख्तियार कर लिया और सांसद नवनीत राणा के आवास के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

इतना ही शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने राणा दंपत्ति को सीएम आवास से दूर रखने के लिए वहां सुरक्षा घेरा बना लिया है और पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा किसी को भी वहां जाने की इजाजत नहीं दे रहे हैं।

इस बीच मुंबई पुलिस के जवान भी बड़ी संख्या में 'मातोश्री' के बाहर तैनात किये गये हैं। और किसी भी विपरित परिस्थिती को संभालने के लिए सीएम आवास की सुरक्षा को और टाइट कर दिया गया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार 'मातोश्री' के बाहर शिवसेना नेता और पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, "हम उनकी प्रतिक्षा कर रहे हैं। वो आयें हम उनके सामने हनुमान चालीसा रखेंगे और उन्हें सबक सिखाएंगे।"

वहीं सांसद नवनीत राणा के इस ऐलान के बाद कल मुंबई पुलिस ने भी इस मामले में उन्हें धारा 149 के तहत नोटिस जारी किया था, जिसके तहत पुलिस किसी संज्ञेय अपराध को रोकने के लिए ऐहतियाती कदम उठा सकती है।

सांसद नवनीत राणा जो कि महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र से आते हैं। उन्होंने कहा था, "हनुमान जयंती के अवसर पर मैंने स्वयं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से हनुमान चालीसा के पाठ का आग्रह किया था। लेकिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हिंदुत्व के रास्ते से दूर हो गये हैं।"

इसके अलावा रवि राणा ने यह भी कहा कि बाला साहेब ठाकरे के समय में ऐसा नहीं था, वो हिदुत्व की ऐसी परंपराओं से प्रसन्न रहा करते थे और अगर आज वो हमारे बीच में होते, तो वह स्वयं इस मामले में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते। 

मालूम हो कि महाराष्ट्र की सियासत में हनुमान चालीसा पाठ की एंट्री उस समय हुई जब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि अगर सरकार ने 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतरवाये तो मनसे कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

विवाद को बढ़ता हुआ देख अंत में महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय को मामले में दखल देना पड़ा और गृह मंत्रालय ने कहा कि कानूनी तौर पर मान्यता प्राप्त लाउडस्पीकरों को ही धार्मिक स्थलों पर अनुमति दी जाएगी।

लेकिन राज ठाकरे इस बात पर अड़े हुए हैं कि राज्य सरकार से उनकी मांग पर बाकायदा फरमान निकाले और मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का आदेश जारी करे।

चूंकि महाराष्ट्र में इस समय शिवसेना शरद पवार की पार्टी एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन में है, इसलिए वो इस तरह के विवादित मुद्दों को तरजीह नहीं देना चाहती है और राज्य की कानून-व्यवस्था ठाकरे सरकार के लिए पहली प्राथमिकता है।

यही कारण है कि राज ठाकरे इस मामले को लगातार उछाल रहे हैं और शिवसेना के मुकाबले मनसे को हिंदुत्व विचारधारा के करीब दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।  

टॅग्स :उद्धव ठाकरेशिव सेनामुंबईराज ठाकरे
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

बॉलीवुड चुस्कीMalaika Arora: सफलता की राह पर कई उतार-चढ़ाव, लेखिका के रूप में शुरुआत करने को तैयार मलाइका अरोड़ा

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई