शाजापुर में मंगलवार को ड्राइवर की मीटिंग के दौरान कलेक्टर किशोर कन्याल के ड्राइवर को जमकर फटकार लगाना महंगा पड़ गया। बैठक में कलेक्टर साहब ड्राइवरों को सख्ती के साथ समझाते हुए नजर आ रहे थे। इसका वीडियो भी वायरल हो गया था।
शाजापुर में हिट एंड रन मामले को लेकर बुलाई गई ट्रक ड्राइवर की मीटिंग में कलेक्टर इस कदर भड़के की उन्होंने ड्राइवर को अपशब्द कह डालें, कलेक्टर ने कहा- की क्या करोगे तुम, तुम्हारी औकात क्या है तो, इस पर ड्राइवर ने जवाब दिया यही तो हमारी लड़ाई है कि हमारी कोई औकात नहीं है।यह वीडियो तेजी के साथ वायरल हो गया.. लेकिन अब इस पूरे मामले में मोहन सरकार एक्शन में आ गई है सीएम मोहन ने कलेक्टर के बर्ताव पर एक्शन लेते हुए किशोर कन्याल से कलेक्ट्री छीन ली है।मोहन यादव के एक्शन के बाद राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया और किशोर कन्याल को मंत्रालय में बिना विभाग का उप सचिव बना दिया है वही रिजु बाफना को शाजापुर का नया कलेक्टर बनाया गया है।