नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में साल 2008 में हुए बाटला हाउस एनकाउंटर का आरोपी और इंडियन मुजाहिदीन का संचालक शहजाद अहमद की मौत हो गई है। शनिवार को दिल्ली स्थित एम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत की सूचना मिली है। बाटला हाउस में हुई मुठभेड़ में इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की हत्या और अन्य अधिकारियों पर हमला करने का दोषी शहजाद ठहराया गया था। शहजाद अहमद की तबीयत खराब होने के कारण उसे दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा था। इस बीच खबर आई कि शनिवार, 28 जनवरी को शहजाब अहमद की मौत हो गई है।
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अधिकारी इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा को सूचना मिली थी कि इंडियन मुजाहिदीन के कुछ आतंकी बाटला हाउस इलाके में एक मकान में छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर और उनकी टीम इलाके में पहुंच गई। 19 सितंबर 2008 के दिन जब आतंकियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम वहां पहुंची तो वहां जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस दौरान दो आतंकी मारे गए जबकि इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा शहीद हो गए बाटला हाउस में हुई इस घटना को राजधानी में कई बड़ी घटनाओं में से एक माना जाता है।
आरिज खान को पहले ही हुई थी फांसी की सजा
गौरतलब है कि 2008 में हुए बाटला हाउस एनकाउंटर केस में आतंकी आरिज खान को पहले ही कोर्ट ने फांसी की सजा सुना दी थी। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने मार्च 2021 में मौत की सजा सुनाई थी। इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी आरिज खान पर साल 2008 में दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर और यूपी में जो धमाके हुए उनका मुख्यसाजिशकर्ता आरिज खान का कोर्ट ने माना था।